स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डबल्यूटीसी) का फाइनल मुकाबला द ओवल में खेला जा रहा है. बुधवार को पहले घंटे का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी के 12 ओवर में एक विकेट पर 29 रन बना लिए थे. इस मैच को जीतने वाली टीम को 13 करोड़ रुपए और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की तरफ से ट्रॉफी दी जाएगी. इस ट्रॉफी को टेस्ट गदा भी कहते हैं. पहले इसे टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर रहने वाली टीम को दिया जाता था.

बता दें कि, टेस्ट गदा को पहली बार वर्ष 2000 में विश्व प्रसिद्ध ट्रॉफी डिजाइनर थॉमस लिटे द्वारा डिजाइन किया गया था. इसके बाद 2021 में लिटे की लंदन स्थित चांदी की वर्कशॉप में इसे हस्तकला के द्वारा तैयार किया गया. डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले पुरुषों की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर रहने वाली टीम को यह गदा सौंपी गई थी. इसके बाद जब न्यूजीलैंड ने 2021 में पहली बार डब्ल्यूटीसी फाइनल जीता तो टेस्ट गदा उसे दे दी गई.

टेस्ट गदा असली चांदी और सोने की प्लेटों से बनाई गई है. इसका पूरा आधार नरम लकड़ी से बना है. इसका लंबा हैंडल सफलता का प्रतीक है. यह एक क्रिकेट स्टंप जैसा दिखता है. इसके चारों ओर चांदी का पानी चढ़ाया गया है. लेकिन जो चीज सबका ध्यान आकर्षित करती है वह टेस्ट गदा का शीर्ष है, जिस पर पूरे विश्व का मानचित्र है. इसके साथ ही सोने की परत वाली एक क्रिकेट गेंद भी है.