संतोष गुप्ता,जशपुर. पुलिस मानव तस्करी को रोकने का लाख दावा करती है. लेकिन इसके बावजूद जिले में तस्करी का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा है. दरअसल एक महिला अपने पति की तस्करी कर लेने को लेकर कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचकर आवेदन दिया है. पत्नी कलेक्टर प्रियंका शुक्ला से अपने पति को तस्करों के चंगुल से आजाद कराने की गुहार लगाई है.

पूरा मामला जशपुर जिले के  बटईकेला गांव का है. महिला का नाम सरस्वती पैकरा और पति का नाम संतराम पैकरा है. महिला ने आरोप लगाया है कि गांव के ही भारत पैंकरा के द्वारा 28 अप्रैल 2018 को अच्छा काम दिलाने के बहाने उसके पति को गांव से कहीं और ले जाकर बेच दिया है. जिससे पिछले डेढ़ माह बाद भी वह वासप नहीं लौटा है. महिला ने बताया कि पिछले कई महीने से थाने का चक्कर भी लगा रही है. लेकिन पुलिस उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है. और न ही कोई मदद कर रही है.

महिला ने बताया कि कई बार कांसाबेल थाने का चक्कर लगा चुकी हूं, इसके बाद भी पुलिस उसकी नहीं सुन रही है. बल्कि बेंगलूरु जाने की सलाह दे रही है. कलेक्टर को दिए गए आवेदन में महिला ने लिखा है कि उसके तीन बच्चे हैं, पति के कमाई से ही घर की रोजी-रोटी चलती थी. पति के नहीं रहने की वजह से घर चलाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

सरस्वती पैकरा पुलिस से मदद नहीं मिलने से परेशान हो गई है. अब वो थक हार कर कलेक्टर जनदर्शन में कलेक्टर डॉक्टर प्रियंका शुक्ला को आवेदन देते हुए पति को जल्द से जल्द खोज निकालने की गुहार लगाई है. जल्द ही अपने पति के लौट के आने की राह देख रही है.