Rajasthan News: श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ थाना क्षेत्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने पति समेत ससुराल वालों पर दुष्कर्म का प्रयास और मारपीट का आरोप लगाया है। बता दें कि महिला ने पति के अलावा ससुर, जेठ समेत अन्य 10 लोगों पर आरोप लगाए हैं।
महिला शिकायत के बाद पुलिस ने कई धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाने के एसआई इमरान खान ने जानकारी दी कि अनूपगढ़ के वार्ड नंबर 30 की एक मुस्लिम महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
महिला ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि करीब साढ़े तीन वर्ष पहले वार्ड नंबर 30 में मुस्लिम रीति रिवाज से उसका निकाह हुआ था। शादी के कुछ समय बाद से ही उसका पति और ससुराल वाले उसे मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान करने लगे। उसने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष उसके साथ गाली गलौज के साथ मारपीट भी करता है।
महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि 5 मार्च की सुबह उसके पति ने अपशब्द कहना शुरू कर दिया। जब महिला ने मना किया तो उसके साथ मारपीट की। इसके बाद ससुराल वाले सहित अन्य आरोपी भी वहां आकर उसे गालियां देते रहे।
इस घटना के बाद पीड़िता ने नगरपालिका पार्षद सहित पांच लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला ने पुलिस को शिकायत में यह भी कहा कि जब वह कमरे में थी तब पांच लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। जिसमें पार्षद भी शामिल था।
पीड़िता बचते-बचाते किसी तरह अपने माता-पिता के घर आ गई। फिर पिता के साथ पुलिस थाने में आकर उसने शिकायत दरज कराई। अब पुलिस में शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- बंद चेक पोस्ट के पास अवैध वसूलीः परेशान ट्रक ड्राइवरों ने हाइवे किया जाम, दोनों ओर ट्रकों की लगी लंबी कतारें
- ‘नहीं चलेगा जमीन जिहाद’, मौलाना मदनी के कार्यक्रम में लहराए गए ISI के झंडे, BJP विधायक ने की गिरफ्तारी की मांग
- ‘जनता से नकारे गए लोग संसद नहीं चलने देते…,’ संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले बोले पीएम मोदी, कहा- स्वार्थ के लिए संसद में मुठ्ठीभर लोग हुडदंग करते हैं- Parliament Winter Session 2024
- Parliament Winter Session 2024 Live: शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले लोकसभा और राज्यसभा में कार्य स्थगन नोटिस, अडानी-मणिपुर मुद्दे पर घेरेगा विपक्ष
- Odisha News: अभिनेत्री रानी का Reel हुआ वायरल, पुलिस ने की कार्रवाई…