पुरी बीच पर लाइफगार्ड्स की सतर्कता से शुक्रवार को चोरी की कोशिश नाकाम हो गई है. दरअसल, भिखारियों का भेष धारण किए दो लोगों ने कथित तौर पर पर्यटकों से चुराए 5,500 रुपये को गार्ड्स ने बरामद कर लिया है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, तीन पर्यटकों के पास एक महिला आई और उसने उन पर्यटकों से 500 में शराब लाने की पेशकश की. उस महिला से लिए गए शराब को पीने के बाद पर्यटक बीच पर ही बेहोश हो गए थे. मौके का फायदा उठाकर, महिला और उसके पुरुष साथी ने कथित तौर उनके पास से 5,500 रुपये चुरा लिए.

अच्छी बात ये रही कि बीच पर ही तैनात लाइफगार्ड्स ने उनके संदिग्ध व्यवहार को भांप लिया और तुरंत हस्तक्षेप किया. दोनों संदिग्धों को मौके पर ही पकड़ लिया गया और चोरी की गई नकदी बरामद कर ली गई.

लाइफगार्ड्स की त्वरित कार्रवाई की स्थानीय लोगों और पर्यटकों दोनों ने व्यापक प्रशंसा की है, जिससे न केवल जल सुरक्षा में बल्कि पर्यटकों को आपराधिक गतिविधियों से बचाने में भी उनकी भूमिका और मजबूत हुई है.