रायपुर. राज्य शासन के निर्देशानुसार आज 9 नवंबर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय रायपुर में जनदर्शन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है. इस दौरान अपने विभिन्न समस्या, शिकायत को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय आने वाले आवेदक लोगों से पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने मिलकर उनके विभिन्न समस्याओं को सुनकर उस पर त्वरित से कार्यवाही करने सबंधी दिशा निर्देश दिया है.

थाना गंज क्षेत्र निवासी 27 वर्षीय महिला के द्वारा अपने पड़ोसी के विरूद्ध शिकायत पूर्व में दी गई थी, जिस पर थाना गंज ने अपराध पंजीबद्ध किया गया था, उक्त अपराध पंजीबद्ध होने के कारण अनावेदकों द्वारा आवेदिका के भाई को झुठे केस में फंसाने के सबंध में शिकायत पत्र दिया गया. उक्त शिकायत के सबंध में जांच कर त्वरित विधिसम्मत कार्यवाही किए जाने तत्काल थाना प्रभारी गंज को निर्देशित किया गया.

पूर्व में दिए गए शिकायत पत्र के संदर्भ में कुम्हारपारा फाफाडीह के रहने वाली आवेदिका के द्वारा अपने पड़ोसी के द्वारा आए दिन लड़ाई झगड़ा, मारपीट और छेड़छाड़ जान से मारने की धमकी देने के सबंध में शिकायत पत्र दिया गया. जिसे तत्काल कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी गंज को निर्देशित किया गया.

देवेन्द्र नगर पंडरीतराई के आवेदक के द्वारा अपने पड़ोसियो के विरुद्ध जान से मारने की धमकी देने और अश्लील गाली गलौच करने के संबंध में शिकायत करना और पड़ोसियों के द्वारा आवेदक के विरुद्ध झूठा शिकायत करके बदनाम किए जाने के सबंध में शिकायत पत्र दिया गया. जिसे जांच और विधिसम्मत कार्यवाही हेतु तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन को निर्देशित किया गया.

सरस्वती नगर के आवेदक द्वारा पुलिस थाना सरस्वती नगर आमानाका चौक रायपुर से ब्रिज के बांय तरफ की सर्विस रोड पर चबूतरा बनाकर अवैध निर्माण करने के सबंध में शिकायत पत्र दिया गया. जिस पर तत्काल थाना प्रभारी सरस्वती नगर और आमानाका को उल्लेखित स्थल का निरीक्षण कर प्रतिवेदन नगर निगम कार्यालय को अग्रिम विधिसम्मत कार्यवाही किए जाने के सबंध में भेजने हेतु निर्देशित किया गया.

सरपंच ग्राम पंचायत तामासिवनी के द्वारा दिनांक 11.11.2021 को मातर मंडई के आयोजन होने के दौरान अतिरिक्त पुलिस सुरक्षा प्रदान करने के सबंध में आवेदन पत्र दिया गया. जिसे थाना प्रभारी आरंग को उपरोक्त कार्यक्रम को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक बल प्रदान करने के लिए निर्देशित किया गया.

शंकर नगर निवासी आवेदिका के द्वारा उसके पति सास, ससुर और ननंद के द्वारा शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित करने के सबंध में शिकायत पत्र दिया गया, जिसमें आवेदिका द्वारा महिला परामर्श केन्द्र से परामर्श कर घरेलू विवाद को सुलझाने हेतु आवेदन पत्र दिया गया है. जिसे आई.यू.सी.ए.डब्लू में पदस्थ उप पुलिस अधीक्षक को उक्त शिकायत पत्र की त्वरित जांच कर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया.

ग्राम पंडा परसवानी थाना खरोरा निवासी आवेदिका के द्वारा उसके पति के विरूद्ध उसके गांव के एक अन्य महिला के द्वारा झठा शिकायत कर फंसाने के सबंध में शिकायत पत्र दिया गया, जिसे थाना प्रभारी खरोरा को उक्त शिकायत की जांच कर विधिसम्मत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया.