हरदोई. एक ने अपने पति पर नपुंसक होने का आरोप लगाया है. उसने एएसपी से शिकायत की है. इसमें जेठ पर संबंध बनाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है. विवाहिता ने पति, सास-ससुर, जेठ और जेठानी के खिलाफ तहरीर दी है. महिला का कहना है कि जेठ जबरदस्ती संबंध बनाने की कोशिश करता है.
पूरा मामला हरदोई जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र का है. महिला का आरोप है कि शादी के बाद उसे पता चला कि उसका पति नपुंसक है. इसको लेकर जब महिला ने ससुराल वालों से शिकायत की, तो जेठ ने कहा कि मैं हू न, जो भाई नहीं दे सकता मैं दूंगा, तुम रिश्ता मत तोड़ो. इसके साथ ही जेठ पहले उसे बहला फुसलाकर फिर जबरन संबंध बनाने की कोशिश की. इसके बाद युवती मायके पहुंची और शुक्रवार को पति, सास-ससुर, जेठ व जेठानी पर प्रताड़ित करने व धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है.
शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी एक युवती एएसपी पश्चिमी को एक तहरीर दी है, जिसमें गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला ने बताया कि 10 फरवरी 2023 को उसका विवाह जनपद शाहजहांपुर में शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला निवासी एक युवक के साथ हुआ था. शादी में हैसियत के मुताबिक दान दहेज भी दिया गया था. शादी तय होने से पहले उसे उसके परिजनों को बताया गया था कि शुभम दो भाई हैं और दोनों इंजीनियर हैं. आरोप है कि जब बारात विदा होकर विवाहिता अपनी ससुराल पहुंची, तो सुहागरात में उसका पति बहाने बनाकर कमरे से बाहर सो गया. कई दिनों तक यह क्रम चला. तब उसने जानकारी की, तो पता चला उसका पति नपुंसक है.
इसे भी पढ़ें – Crime News : छत के रास्ते आकर युवक किशोरी से करता था रेप, पीड़िता की बहन ने रंगेहाथ पकड़ा
महिला का कहना है कि जब उसने इस बात की अपनी सास से शिकायत की. उसने अपने बड़े पुत्र के साथ उससे शारीरिक संबंध बनाने की बात कहकर उसके पति जेठ और बहनोई को लेकर उसे कमरे में गई और जेठ ने जबरिया दबाव बनाया. किसी तरह उसने पूरे मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी. इसके बाद परिजन उसको उसके ससुराल से लेकर मायके आए. पीड़िता ने इस पूरे मामले में गंभीर आरोपों को लगाकर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक