मनोज मेश्ररेकरराजनांदगांव– जिले के रेलवे पुलिस ने मानवता का मिसाल पेश किया है. रेलवे प्लेट फार्म में बुधवार को एक गर्भवती महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया. आस-पास मौजूद लोगों ने प्रसव कराने में मदद की. फिर जज्जा और बच्चा को अस्पताल पहुंचाया गया.
दरअसल, छुरिया ब्लॉक के रतन भाट में रहने वाली चंद्रकला पति सज्जन प्रजापति रेलवे स्टेशन पहुंची थी और राजनांदगांव प्लेटफार्म नंबर एक पर ट्रेन का इंतजार कर रही थी. तभी अचानक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा उठी. दर्द से कहराते देख रेलवे पुलिस मदद के लिए आगे आया. मानवता का मिशाल पेश करते हुए प्लेट फॉर्म में मौजूद महिलाओं को मदद के लिए बुलाया.
महिलाओं ने इसके लिए खुले में कपड़ा बांध कर एक घेरा बनाया. फिर महिला की सुरक्षित डिलीवरी कराई. इसके बाद जीआरपी पुलिस ने संजीवनी एक्सप्रेस-108 से चंद्रकला को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां जज्जा और बच्चा स्वस्थ है. महिला राजनांदगांव से रीवा जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंची थी.