सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। पूर्व डीएमई डॉ एसएल आदिले के ऊपर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती ने पुलिस के सामने जान का खतरा होने की गुहार लगाई है। पीड़िता ने पुलिस से सुरक्षा देने की मांग की है।

पुलिस को दिये आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि जब से मीडिया में रेप की शिकायत किये जाने की खबर आई है। उसके बाद से उसके मोबाइल में अनजान नंबरों से कॉल आ रहे हैं, जो कि वह डर की वजह से रिसीव नहीं कर रही है। उसका कहना है कि डीकेएस अस्पताल जाते वक्त तक एक नकाबपोश व्यक्ति द्वारा उसे धक्का देने की कोशिश की गई। उस दौरान भीड़ भाड़ वाले इलाके में कुछ देर रुकने के बाद वह अस्पताल पहुंची।

शिकायत में पीड़िता ने कहा है कि आदिले की अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद एक बिना नंबर की कार ने उसकी गाड़ी को ठोकर मारकर उसे जान से मारने की कोशिश की। पीड़िता का कहना है कि उसे किसी भी तरह का कोई भी खतरा होता है तो उसकी जिम्मेदारी डॉ आदिले की होगी। इन सारी घटनाओं का जिक्र करते हुए युवती ने एसएसपी से सुरक्षा देने की मांग की है।र  यु