जनपद प्रतापगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां जिस महिला ने अनाथ बच्ची को गोद लिया, उसी के बेटे ने ब्लैकमेल कर उसके साथ एक बार नहीं कई बार दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. जिसके बाद 16 साल की उम्र में किशोरी गर्भवती हो गई और उनसे बच्चे को जन्म भी दिया, लेकिन उसे मारने की योजना बनाई गई. इतना ही नहीं, बाद में उस नवजात को बेच भी दिया गया. फिलहाल मामले में पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले युवक समेत 9 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है.

दरअसल, पूरा मामला जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र का है. जहां एक बच्ची जब वह 6 साल की थी, तो उसके माता-पिता का निधन हो गया था. जिसके बाद अनाथ बच्ची को एक महिला ने गोद ले लिया. जब वह बच्ची बड़ी होने लगी तो महिला के बेटे की नजर उस पर गलत हो गई. इसी दौरान 16 साल की किशोरी का महिला के बेटे ने एक साल पहले नहाते समय चुपके से वीडियो बना लिया.

बताया जा रहा है कि किशोरी को महिला का बेटा इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की लगातार धमकी देने लगा और किशोरी के साथ आए दिन दुष्कर्म करने लगा. जिसके चलते किशोरी गर्भवती हो गई. इस कुकृत्य को छिपाने के लिए 14 मार्च 2023 को विक्रम चौराहे पर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में बच्चे का जन्म कराया गया. इसके बाद आरोपी अख्तरी बेगम, दुष्कर्म का आरोपी अक्षय बाबू व अन्य ने बच्चे को मार देने की बात नर्सिंग होम संचालक से की. इस पर उसने बच्चे को न मारकर खुद ही पालने के लिए गोद ले लिया.

किशोरी को यह बताया गया कि उसका बच्चा मर गया है. इसके तीन महीने बाद बच्चे को एक व्यक्ति के हाथों बेच दिया गया. लेकिन इसी बीच उसे इसकी जानकारी लगी तो वह बच्चा मांगने गई तो उसे बिजली के करंट का झटका देकर प्रताड़ित किया गया. हैवानियत की हदें तो तब पर हो गई जब इतना सब कुछ होने के बाद फिर से 6 जून 2023 को किशोरी से अक्षय बाबू ने दुष्कर्म का प्रयास किया.

वहीं इस पूरी घटना को लेकर किशोरी ने अपनी बहन को पूरी आपबीती सुनाई तो पैरों तले जमीन खिसक गई और फिर हिम्मत कर किशोरी की बहन एसपी से मिलकर पूरी बात बताई. फिलहाल एसपी सतपाल अंतिल के आदेश पर नगर कोतवाली में 9 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जिसके अक्षय बाबू, उसकी मां अख्तरी बेगम, उसके पिता रशीद, बिस्मिल्लाह नर्सिंग होम के संचालक व संचालिका, छोटे बाबू, शेबा, अब्बास और नाहिद पर रविवार रात केस दर्ज किया गया. वहीं मामला दर्ज होने के बाद से नर्सिंग होम बंद कर संचालक, संचालिका के अलावा सभी अन्य आरोपी फरार हो गए हैं. जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

मामले को लेकर एसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि अक्षय बाबू, उसकी मां अख्तरी बेगम, पिता रशीद, नर्सिंग होम संचालक सहित घटना में शामिल 9 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. गहनता से पड़ताल की जा रही है. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक