अमृतसर, पंजाब। अमृतसर की देहात पुलिस की पहल से आज एक महिला की जान जाते-जाते बच गई. दरअसल महिला सुसाइड करने के लिए घर से निकली थी. तभी पुलिस को डायल 112 पर एक कॉल आया, जिसके बाद तुरंत टीम महिला को बचाने के लिए निकल गई. पुलिस महिला के पास पहुंची, उसे समझाया-बुझाया और सुसाइड करने से रोक लिया. फिलहाल पुलिस ने महिला को उसके परिवार को सौंप दिया है. परिवारवालों को भी समझाइश दी गई है. पुलिस की इस पहल को आम लोग भी सराह रहे हैं.
पुलिस ने लिया क्विक एक्शन
बता दें कि अजनाला के एक व्यक्ति ने फोन करके महिला के सुसाइड करने की कोशिश करने की जानकारी दी थी. व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि महिला उनके पड़ोस में रहती है. पारिवारिक कलह के चलते वह अपने घर की छत पर जाकर आत्महत्या का प्रयास कर रही थी, लेकिन उसे किसी तरह गांव वालों ने समझाकर नीचे उतार दिया. अब महिला आत्महत्या करने के लिए नहर की तरफ चली गई है. अगर समय पर उसे न रोका गया तो वह अपनी जान दे देगी. हेल्पलाइन 112 ने इसकी सूचना तुरंत एसएसपी रूरल कार्यालय में दी, जिसके बाद एक टीम को तुरंत महिला को ढूंढने के लिए भेज दिया गया. कुछ समय बाद ही पुलिस ने महिला को ढूंढ लिया और उसे सुसाइड करने से भी रोक लिया गया. महिला पुलिस बल ने सुसाइड के लिए निकली महिला की पूरी बात सुनी और उसे समझाया. साथ ही उसे समझाया गया कि वो दोबारा ऐसा कदम उठाने का बिल्कुल नहीं सोचे.
शोले फिल्म के जबरदस्त फैन सुखदेव पिछले 35 सालों से चला रहे हैं उल्टी साइकिल, ऑफिस भी जाते हैं ऐसे ही, लोग दांतों तले दबा लेते हैं ऊंगली
परिवार ने किया पुलिस का धन्यवाद
पुलिस ने महिला को तुरंत परिवार के हवाले कर दिया, जिसके बाद परिवार ने भी देहात पुलिस का धन्यवाद किया है. वहीं परिवार को भी महिला को निगरानी में रखने की हिदायत दी गई है.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें