संतोष गुप्ता, जशपुर- बगीचा विकासखंड के स्व-सहायता समूह की महिलाओं को धमकाया जा रहा है. इस वजह से वे खासे परेशान हैं. डरी-सहमी महिलाएं कलेक्टर निलेश कुमार महादेव से समूह की महिलाओं ने शिकायत कर धमकी देने वालों महिलाओं पर कार्रवाई की मांग की है.

कलेक्टर से शिकायत करने पहुंची समूह कि महिलाओं ने बताया कि वे बगीचा विकासखंड के प्राथमिक व मिडिल स्कूलों में शासन के गाईड लाईन के अनुसार मध्यान्ह भोजन के लिए आवश्यक सामग्री सप्लाई करती हैं. उन्होंने बताया कि शनिवार के दिन बच्चों को खीर के अलावा अंकुरित चना व गुड़ खिलाना है. जिसके कारण वे स्कूलों में दूध, गुड़, चना इत्यादि की सप्लाई करती हैं.

लेकिन बगीचा विकासखंड की सहेली स्व-सहायता समूह, गुरम्हाकोना, आजाद एवं साईं स्व-सहायता समूह कि महिलाएं स्कूलों में दूध, गुड़, चना इत्यादि की सप्लाई का विरोध कर रही हैं. उक्त सामग्री की सप्लाई करने से उनको बचत कम होगी. जिसके कारण उक्त चार महिला समूहों के द्वारा अन्य समूहों को डराने धमकाने के साथ ही शासन के गाईड लाईन के अनुसार सामग्री सप्लाई न करने का दबाव बनाया जा रहा है.

आपको बता दें कि बगीचा विकासखंड में 347 प्राथमिक स्कूल व 80 मिडिल स्कूल हैं. इन स्कूलों में 70 स्व-सहायता समूह के माध्यम से मध्यान्ह भोजन के लिए आवश्य सामग्री की पूर्ति की जाती है.