स्पोर्ट्स डेस्क– अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। जहां भारत का मुकाबला अब ऑस्ट्रेलिया से होगा। सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 203 रन के बड़े अंतर से हराया है। टीम इंडिया की इस जीत में बल्लेबाज शुभमन गिल की बड़ी तारीफ हो रही है। क्योंकि गिल ने रिकॉर्ड शतकीय पारी खेली है। और मैन ऑफ द मैच भी बने, इस पूरे टूर्नामेंट में गिल ने शानदार बल्लेबाजी की है।

ऐसा रिकॉर्ड अबतक किसी ने नहीं बनाया
सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 102 रन की नाबाद पारी खेलने वाले शुभमन गिल ने ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जिसे अबतक कोई भी बल्लेबाज नहीं बना सका है। इस युवा बल्लेबाज ने यूथ वनडे में लगातार 6 मैचेस में 50 या उससे अधिक रन बनाए हैं। जो एक बड़ा रिकॉर्ड है।

इस मामले में बने पहले भारतीय खिलाड़ी
पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में शुभमन गिल ने 102 रन की नाबाद पारी खेली। और इसके साथ ही मौजूदा आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
इतना ही नहीं अगर इस अहम टूर्नामेंट की इतिहास की बात करें तो भारत की ओर से अबतक इस टूर्नामेंट में विराट कोहली और रिषभ पंत ही शतक लगा सके हैं। और अब पंजाब के शुभमन गिल ने ये कारनामा कर दिखाया है।

पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा करने वाले पहले भारतीय
जब-जब अंडर-19 वर्ल्ड कप की बात होगी। और टीम इंडिया के शतकवीरों की बात होगी। तो शुभमन गिल का नाम जरूर आएगा। वैसे भी पाकिस्तान के खिलाफ अंडर-19 वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं शुभमन गिल।

मौजूदा टूर्नामेंट में शुभमन गिल
मौजूदा अंडर-19 वर्ल्ड कप में शुभमन गिल का कोई जवाब नहीं है। कमाल के फॉर्म में हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में शुभमन गिल ने 54 गेंद में 63 रन की पारी खेली। इसके बाद पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ मुकाबले में इस युवा बल्लेबाज को अपना जौहर दिखाने का मौका ही नहीं मिला। टीम 10 विकेट से मैच जीतने में कामयाब रही।
लेकिन जिम्बाब्वे के खिलाफ शुभमन गिल ने 59 गेंद में तूफानी 90 रन बनाए।
ये तो रही लीग मैचेस की बात, क्वार्टर फाइनल मैच में बांग्लादेश के खिलाफ भी शुभमन गिल ने शानदार 86 रन की पारी खेली। और फिर सेमीफाइनल में शतक ही जड़ दिया।

इस शॉट सेलेक्शन के बाद कोहली से होने लगी तुलना
जिम्बाब्वे के खिलाफ शुभमन गिल ने तूफानी अंदाज में 59 गेंद में 90 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान शुभमन ने 1 सिक्सर भी जड़ा, शुभमन के बल्ले से निकले इसी सिक्सर के लिए जिस तरह से इस युवा बल्लेबाज ने शॉट सेलेक्शन किया था। उसे देखने के बाद लोग इनकी तुलना कोहली से करने लगे। इतना ही खुद बीसीसीआई के ट्विटर अकाउंट पर भी कोहली और शुभमन के शॉर्ट आर्म जैब शॉट को कंपेयर किया गया था।
बचपन से ही क्रिकेट का शौक
शुभमन को बचपन से ही क्रिकेट से बड़ा लगाव था। शुभमन गिल का जन्म 8 सितंबर 1999 को फाजिल्का के गांव जैमल सिंगवाला में हुआ। गांव में शुभमन कभी आगे नहीं बढ़ पाएगा इसे बात को सोचकर उनके पिता परिवार के साथ मोहाली आ गए। जहां शुभमन ने पीसीए में ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया। शुभमन को बचपन से ही क्रिकेट से बहुत लगाव था। कई बार तो वो तब तक नहीं सोते थे जब तक की उसके तकिए के पास बैट ना रख दिया जाए।