रायपुर। भाजपा के कद्दावर नेता और मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर जातिवाद की राजनीति करने का आरोप लगाया है. बृजमोहन अग्रवाल शनिवार को छत्तीसगढ़ पीसीसी में बड़े स्तर पर फेरबदल पर बोल रहे थे.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का काम ही है जातीय फार्मूले पर चलना. जनता जातिवाद की राजनीति को पसंद नहीं करती है. उन्होने कहा कि भाजपा जातिवाद की नहीं विकास की राजनीति पर चलती है. पीसीसी की नई कार्यकारिणी को लेकर भाजपा नेता आपस मे चर्चा करते नजर आए. इस दौरान भाजपा नेता कांग्रेस की इलेक्शन कमेटी पर चर्चा करते हुए हंसी ठिठोली करते रहे.

आपको बता दें कि कल पीसीसी की नई कार्यकारिणी की लिस्ट जारी हुई है. इसमें जातिय संतुलन बनाते हुए आदिवासियों और अनुसूचित जनजाति से ताल्लुक रखने वाले नेताओं को तरजीह दी गई है. वहीं रेणु जोगी की उप नेता प्रतिपक्ष के पद से छुट्टी कर दी गई इसके साथ ही उन्हें पीसीसी में भी जगह नहीं दी गई.