सुरेंद्र जैन, धरसींवा– धरसींवा पुलिस थाना परिसर में आज देर शाम एक व्यक्ति ने पेट्रोल से आगकर खुदकुशी करने की कोशिश की. युवक 40 फीसदी झुलस चुका है. रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. घायल उत्तर प्रदेश का निवासी है. वह सिलतरा के केंटीन संचालक द्वारा मजदूरी भुगतान नहीं किए जाने को लेकर परेशान चल रहा था. थाने में दोनों पक्षों को बुलाकर समझौता कराने की कोशिश की गई थी, लेकिन उन्होंने पूरी मजदूरी नहीं दिए जाने का आरोप लगाया था. और इस बात से वह बहुत आहत था. जिसके चलते आज उन्होंने ये कदम उठा लिया.

दरअसल रविवार को पुलिस थाना परिसर में शांति समिति की बैठक चल रही थी. अचानक उस समय खलबली मच गई जब एक व्यक्ति पॉलीथिन में पेट्रोल लेकर आया और अपने ऊपर उड़ेकर आग लगा ली. यह देख टीआई नरेंद्र बंछोर उसे बजाने दौड़े. जिसमें उनके हाथ भी झुलस गए. पीड़ित उत्तर प्रदेश के चित्रकूट का निवासी बताया जाता है, जो सिलतरा ओधोगिक क्षेत्र की हिंदुस्तान क्वाइल फैक्ट्री के केंटीन संचालक से परेशान था.

जानकारी के मुताबिक पीड़ित का नाम देवा परिहार पिता राम परिहार है. पीड़ित ने जनवरी माह में सिलतरा पुलिस चौकी में आवेदन दिया था कि इस्पात गोदावरी मार्ग पर स्थित हिंदुस्तान क्वाइल नामक फैक्ट्री के केंटीन में उसने काम किया है, लेकिन केंटीन संचालक अशोक दुबे उसकी मजदूरी का भुगतान नहीं किया है.

चौकी प्रभारी लेखन वर्मा ने पीड़ित के आवेदन के बाद केंटीन संचालक को बुलाया भी और हिसाब होने के बाद केंटीन संचालक ने पीड़ित को आठ हजार रुपए दिए, लेकिन पीड़ित देवा इससे सन्तुष्ट नहीं हुए. उनका कहना था कि उसने जितने दिन काम किया है, उस हिसाब से उनकी राशि अधिक निकल रही है. केंटीन संचालक पर हिसाब में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया.

उस समय जैसे-तैसे 8 हजार लेकर पीड़ित देवा चला गया, लेकिन वह फरवरी में फिर एक बार पहुंचे तो पुलिस ने लेबर कोर्ट में जाने की सलाह दी. लेकिन आज अचानक जब शांति समिति की बैठक चल रही थी तब उसने पहुंचकर आत्मघाती कदम उठाया. घटना के बाद आनन-फानन में पीड़ित को रायपुर ले गए, जहां उनका उपचार चल रहा है.