फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर्स विपुल शाह (Vipul Shah) की साल 2023 में आई फिल्म द केरला स्टोरी (The Kerala Story) ने रिलीज के बाद पूरे देश का ध्यान खींचा और ब्लॉकबस्टर हिट बन गई. वहीं, अब स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दर्शक इस फिल्म का आनंद घर बैठे ले सकेंगे, क्योंकि इस फिल्म का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर शुक्रवार, 15 अगस्त को दोपहर 3:30 बजे जी सिनेमा पर होने जा रहा है.

बता दें कि एक दमदार ड्रामा है, जो सच्ची घटनाओं पर आधारित है और भारत में बढ़ते कट्टरपंथ के गंभीर मुद्दे को दिखाती है. फिल्म में केरल की कुछ लड़कियों की कहानी है, जिन्हें गलत सोच की तरफ फंसाया जाता है, और यह उनके परिवार और समाज पर पड़ने वाले भावनात्मक और सामाजिक असर को दिखाती है.

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

फिल्म द केरला स्टोरी (The Kerala Story) को सुधीप्तो सेन ने डायरेक्ट किया है और विपुल शाह (Vipul Shah) ने सनशाइन पिक्चर्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इदनानी, सोनिया बलानी और अन्य कलाकार हैं, जिन्होंने शानदार अभिनय किया है. अपनी बेबाक कहानी और असरदार प्रस्तुति के चलते यह फिल्म पूरे देश में चर्चा का बड़ा विषय बनी.

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

बता दें कि विपुल शाह (Vipul Shah) अपनी कंपनी सनशाइन पिक्चर्स के तहत रोमांचक फिल्मों की नई लिस्ट लेकर आ रहे हैं, जिससे उनकी बेबाक और अलग तरह की कहानियां बनाने की पहचान और भी मजबूत होगी. उनकी सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली आने वाली फिल्मों में से एक है गवर्नर, जो मशहूर एक्टर मनोज बाजपेयी के साथ एक दमदार पॉलिटिकल थ्रिलर है. वो खुद इसे डायरेक्ट कर रहे हैं. इसमें जयदीप अहलावत और शेफाली शाह ने बेहतरीन अभिनय किया है.