यूरोप के बुल्गारिया निवासी 26 वर्षीय एंड्रिया इवानोवा ने अब तक 27 बार सर्जरी कराई है. उन्होंने इतने फिलर्स के इंजेक्शन लगवाए कि वह ‘दुनिया के सबसे बड़े होंठों वाली महिला’ बन गईं, लेकिन यह उनके लिए काफी नहीं था. एंड्रिया और बड़े होंठ चाहती थी, इसलिए उन्होंने फिर से लिप फिलर करवाकर खुद को क्रिसमस उपहार दिया है.

सर्जरी की मदद से उनके होंठों का आकार काफी बढ़ गया है और वो दुनिया के सबसे बड़े होंठों वाली महिला बन गई हैं. वैसे बात अकेले होंठ की नहीं है, एंड्रिया ने अपनी Chin और Jawline की सर्जरी पर भी काफी खर्चा किया है. हाल ही में उन्होंने इसके लिए 500 पाउंड यानी करीब 50 हजार रुपए का भुगतान किया था. एंड्रिया चाहती हैं कि उनकी बॉडी का हर हिस्सा परफेक्ट हो, इसलिए वो सर्जरी कराती रहती हैं.

बड़े होंठों के साथ ही खुद को पसंद करती हैं एंड्रिया

एंड्रिया ने बताया कि उनका परिवार उनके चेहरे के बदलाव से खुश नहीं है, क्योंकि उन्हें लगता है कि इस सौंदर्य प्रक्रियाओं के घातक परिणाम हो सकते हैं. उन्होंने कहा, “मेरे परिवार को भले ही मैं ऐसे सुंदर नहीं लगती हूं, लेकिन मैं खुद को इसी तरह पसंद करती हूं. इस वजह से मैंने सोचा है कि हर साल की तरह मैं 2024 में भी अपने चेहरे को और फिलर से निखारुंगी.”

बड़े होंठ के कारण इस महिला का खाना खाना हुआ मुश्किल

इससे पहले ऑस्ट्रिया की रहने वाली विएना वुएरस्टेल नामक महिला यूरोप की सबसे बड़े होंठ वाली महिला बनना चाहती थी. इसके लिए उन्होंने लगभग 13 लाख रुपये खर्च करके सर्जरी करवाई, लेकिन बाद में यह उनके लिए मुसीबत बन गया. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि विएना को बड़े होंठ के कारण कुछ भी खाने-पीने में दिक्कत होने लगी थी. हालांकि, इस दिक्कत के बावजूद विएना ने सर्जरी करवाना जारी रखा, जिसके कारण उन्हें तीखी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था.