दिल्ली. क्रिकेट जगत में भारतीय टीम के लिए साल 2021 बेहद यादगार रहेगा. साल 2021 की शुरुआत गाबा में जीत के साथ हुई और अंत सेंचुरियन में मिली शानदार जीत के साथ हुआ है. वहीं, क्रिकेट इतिहास में यह दूसरी बार है, जब टीम इंडिया ने एशिया के बाहर 4 टेस्ट मैच जीते हैं.

अच्छी बात यह रही की टीम इंडिया ने दिग्गज टीमों के खिलाफ यह मैच जीता है. इस साल भारत ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका को उन्हीं की धरती पर हराया. जो अपने आप में एक अच्छी बात है.

ब्रिस्बेन की एतिहासिक जीत से साल की शुरुआत

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में 15-19 जनवरी के बीच खेला गया था. इस सीरीज में इंडिया-ऑस्ट्रेलिया 1-1 से बराबरी पर थे. ब्रिस्बेन टेस्ट में भारत को जीत के लिए 329 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे भारत ने 7 विकेट खोकर हासिल किया था. इस जीत के साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से सीरीज अपने नाम किया था. ब्रिस्बेन की गाबा विकेट पर ऑस्ट्रेलिया 32 साल में पहली बार किसी टीम से हारी थी.

इसे भी पढ़ें – इन 4 राशि के लोगों के लिए काफी अच्छा होगा साल 2022, होगी धन की वर्षा, करियर में मिलेगी अच्छी ग्रोथ …

क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्डस में जीत

इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम का यह दूसरा टेस्ट मैच था. 12 से 16 अगस्त के बीच खेले गए इस मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 272 रन का लक्ष्य दिया था. भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड की चौथी पारी महज 120 रन पर समेट कर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी.

50 साल बाद ओवल में जीत

इंग्लैंड दौरे पर चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 157 रन से एतिहासिक जीत दर्ज की थी. भारत ने इंग्लैंड को 368 रन का लक्ष्य दिया था, जवाब में इंग्लिश बल्लेबाज 210 रन ही बना पाए थे. भारत को 50 साल बाद ओवल में जीत हासिल हुई थी.

इसे भी पढ़ें – आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2022 : अंडर-19 मैच के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा, इसे मिली टीम के नेतृत्व की जिम्मेदारी …

सेंचुरियन में पहली जीत

अब तक कोई भी एशियाई टीम सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट मैच नहीं हरा पाई थी. भारत ने 113 रन से जीत दर्ज कर ऐसा करने वाली पहली एशियाई टीम का तमगा हासिल कर लिया है. भारत की यह जीत एशिया के बाहर इस साल चौथी टेस्ट जीत रही.

साल 2018 में एशिया के बाहर पहली बार जीते थे चार टेस्ट

क्रिकेट इतिहास में टीम इंडिया ने पहली बार साल 2018 में एशिया के बाहर चार टेस्ट जीते थे. यह जीत भी ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में मिली थी. भारत ने जोहांसबर्ग, नॉटिंघम, एडिलेड और मेलबर्न टेस्ट में जीत दर्ज की थी.