ये साल 2023 पंजाब में कईं भयावह हादसों का गवाह बना। लोग बेशक इन हादसों को भुलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जब कभी भी इनका जिक्र होता है, तो उनके मन दहशत से भर जाते हैं। आइये जानते हैं ऐसे ही कुछ हादसों के बारे में :-

लुधियाना गैस कांड


30 अप्रैल 2023 को लुधियाना के घनी आबादी वाले ग्यासपुरा इलाके में जहरीली गैस लीक होने से चार बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे ने पंजाब ही नहीं, पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस हादसे पर शोक जताया था।

जालंधर में फ्रिज कंप्रेसर फटा


अक्तूबर 2023 में जालंधर के अवतार नगर में एक घर में फ्रिज का कंप्रेशर फट जाने से परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई थी। हादसे में केवल एक बुजुर्ग महिला बलबीर कौर ही बच सकी थी, जो उस समय बाहर आंगन में बैठी थी। हादसे में बुजुर्ग महिला के पति, बेटे व बहू और दो पोतियों व एक पोते की दर्दनाक मौत हो गई थी। फ्रिज का कंप्रेशर फटने से घर में भीषण आग लग गई थी, जिसमें सारे बुरी तरह से झुलस कर मर गए थे।

मोगा में मातम में बदली शादी की खुशियां


नवंबर 2023 में मोगा जिले में शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गई थीं, जब धुंध के कारण मोगा-अमृतसर हाईवे पर अजीतवाल के पास सड़क हादसे में दूल्हे समेत चार लोगों की मौत हो गई थी। बारात फाजिल्का से लुधियाना बद्दोवाल की तरफ जा रही थी। लेकिन रास्ते में अजीतवाल के पास बारात की कार खड़े ट्राले से जा टकराई। मरने वालों में चार साल का एक बच्चा भी शामिल था।

युवक ने कर दिए थे मां के टुकड़े


जुलाई 2023 में पातड़ां में एक बेटे ने नशे के लिए पैसे न देने पर अपनी मां का ही कत्ल कर दिया। फिर अपने गुनाह को छिपाने के लिए दो दोस्तों के साथ मिलकर मां की लाश के टुकड़े-टुकड़े कर मिट्टी का तेल डालकर जला दिए। आरोपी पर अपने छोटे भाई के कत्ल का आरोप भी लगा था, क्योंकि मां की मौत के बाद से वह भी गायब था। बाद में पुलिस ने भाई की लाश को नहर से बरामद किया था।