रेणु अग्रवाल, धार। कोरोना संक्रमण काल में एंबुलेंस नहीं मिलने की समस्या से निजात दिलाने शहर के एक युवा इंजीनियर ने देशी जुगाड़ से बाइक एंबुलेंस तैयार किया है. सोशल मीडिया पर वायरल खबरों को देखने के बाद व्यथित होकर धार के युवा इंजीनियर ने कबाड़ से जुगाड़ कर सस्ती एंबुलेंस बना दी है. मात्र 20 से 25 हजार रुपए में यह एंबुलेंस तैयार हुई है.

एंबुलेंस के भीतर हैं यह सुविधाएं
इस एंबुलेंस को चलाने के लिए ज्यादा कुछ करना नहीं होगा. यदि आपके पास एक मोटरसाइकिल है तो आप इस एंबुलेंस को नि:शुल्क अपने बीमार परिजन को अस्पताल तक पहुंचा सकते हैं. इस एंबुलेंस की यह विशेषता है कि इसमें जुगाड़ से अस्पताल में उपयोग में आने वाला पलंग को फिट किया गया है. जिससे कि मरीज को लाने ले जाने में आसानी हो सके. वहीं एक ऑक्सीजन सिलेंडर भी लगाया गया है जिससे कि मरीज को ऑक्सीजन दी जा सके. अंदर 2 लोगों के बैठने की भी व्यवस्था है. परिजन मरीज के साथ बैठकर अस्पताल तक पहुंच सकते है. मोटरसाइकिल के पीछे भी एक व्यक्ति और बैठ सकता है. इस तरह से मरीज को बहुत ही कम खर्च में अस्पताल तक पहुंचया जा सकेगा. जुगाड़ की यह एंबुलेंस आसानी से बाइक में जुड़ जाती है.

आइडिया सोशल मीडिया पर एंबुलेंस की कमी और समय पर नहीं मिलने की खबरों को देखकर आया

युवा इंजीनियर अजीत खान ने बताया कि यह आइडिया उन्हें सोशल मीडिया पर एंबुलेंस की कमी और समय पर नहीं मिलने की समस्या वाली खबरों को देखकर आया. एक वायरल फोटो में साइकिल के बीच में स्टैंड डालकर एक व्यक्ति एक महिला को अस्पताल ले जा रहा था, जिसे देखकर वे बड़े व्यथित हुए और उन्होंने कुछ नया करने की सोची. वहीं दूसरा मामला सोशल मीडिया पर आया था जिसमें एंबुलेंस ने 3 किलोमीटर ले जाने के लिए 10 हजार रुपए किराया लिया था. इन्हीं दोनों मामलों को लेकर व्यथित हुए और तभी दिमाग में जुगाड़ की एंबुलेंस बनाने का आइडिया आया. महज कुछ ही दिनों में उन्होंने यह जुगाड़ की एंबुलेंस बना ली. अभी उन्होंने एक ही एंबुलेंस बनाई है. लॉकडाउन लगा हुआ और सामान की उपलब्धता नहीं है. उनका इरादा हर ब्लॉक स्तर पर एक ऐसी जुगाड़ के एंबुलेंस बनाकर नि:शुल्क देने का है.

एंबुलेंस को बनाने के लिए उन्होंने मोटरसाइकिल के कुछ स्पेयर पार्ट का उपयोग किया

उनका कहना है कि लाखों रुपए की एंबुलेंस मजरे टोले तक नहीं पहुंच सकती है. वहीं कम एंबुलेंस होने की वजह से लोग अस्पताल पहुंचने के पहले घरों में ही दम तोड़ देते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने यह सस्ती एंबुलेंस बनाई है. इस एंबुलेंस को बनाने के लिए उन्होंने मोटरसाइकिल के कुछ स्पेयर पार्ट का उपयोग किया है. मोटरसाइकिल का शॉक अप भी पीछे लगाया हैं, जिससे कि रोड खराब होने के कारण मरीज को परेशानी ना हो. वहीं वे इसमें आगे और भी सुधार करेंगे.