Bihar News: बक्सर जिले के के राजपुर थाना क्षेत्र के सैंकुआ गांव में एक 22 वर्षीय युवक ने अपने घर में गमछा का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान सैंकुआ गांव के सर्वजित राजभर के पुत्र राधा कृष्णा राजभर के रूप में हुई है. 

डॉक्टर ने किया मृत घोषित

जानकारी के मुताबिक राधा कृष्णा ने अपने मिट्टी के घर में लकड़ी के धारन से गमछा बांधकर फांसी का फंदा तैयार किया और फिर खाट के सहारे झूल गया. जब घरवालों ने उसे देखा, तो उसे तियरा के किसी निजी क्लीनिक में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जांच में जुटी पुलिस 

वहीं, थानाध्यक्ष संतोष कुमार के अनुसार मृतक का आपराधिक इतिहास रहा है. वह पिछले महीने चोरी के एक मामले में जेल जा चुका था और नशे का शिकार भी था. इसके साथ ही वह परिवार के लोगों से अक्सर झगड़ा करता रहता था. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और मृतक के परिजनों से आवेदन मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 

ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव के समर्थन में उतरे चिराग पासवान, जानें क्या है दोनों नेताओं की मांग? Tejashwi पहले ही कर चुके हैं ऐलान