
Bihar News: जमुई जिले में बरहट थाना क्षेत्र के एक युवती ने शादी का झांसा देकर युवक पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलवार की रात प्रेमी जोड़े को थाना बुलाकर थाना परिसर में ही शादी कर दी. दरअसल, युवती की डेढ़ साल पहले फेसबुक पर भूदान पुरी निवासी एक युवक से दोस्ती हुई थी. दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा और वे चोरी-छिपे मिलने लगे.
शारीरिक संबंध
युवक ने अपनी से प्रेमिका से शादी का वादा किया और इस दौरान कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाया. जब प्रेमिका ने शादी के लिए दबाव बनाया, तो प्रेमी ने साफ इनकार कर दिया और वह दूसरी लड़की से शादी करने की तैयारी कर रहा था. मंगलवार को तिलक समारोह का आयोजन किया जा रहा था. सारी तैयारी पूरी हो गई थी. रिश्तेदार भी पहुंच गए थे, लेकिन जैसे ही युवती को इस बात की जानकारी मिली, वह मंगलवार की रात थाने पहुंच गई.
‘शादी से खुश हैं’
युवती ने अपने प्रेमी के खिलाफ यौन शोषण का शिकायत दर्ज कराई. जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में लेकर थाने लाया. थाने में दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई. इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में दोनों परिवारों की सहमति से थाना परिसर स्थित मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज के साथ प्रेमी और प्रेमिका की शादी कराई गई. इधर दोनों के परिजनों ने कहा कि वह इस शादी से खुश हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar News: कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बोला हमला, कहा- ‘नीतीश कुमार कुछ भी कह सकते हैं’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें