एक युवक जब किसी को फोन कर रहा था तो रांग नंबर लग गया और उधर से महिला की आवाज आई. इतने में दोनों के बीच बातें होने लगी. बात करने का सिलसिला लगातार बढ़ने लगा. महिला शादीशुदा होने के बाद भी युवक अपना दिल उसे दे बैठा. युवक फोन पर विवाहिता से रोज अपने दिल की बात कहने लगा. फिर एक दिन महिला गुस्से में आकर युवक को बोली कि ‘कहीं जाकर मर क्यों नहीं जाते’. इतना सुनते ही आशिक ने अपनी मोहब्बत की कीमत जान दे कर चुका दी.
शाहजहांपुर में पिछले वर्ष 13 अक्टूबर को मदनापुर के गांव बेटा निवासी अंकित गुप्ता का शव गंगा मंदिर के सामने बघापुर रोड के किनारे पेड़ से लटका मिला था. इससे पूर्व 11 अक्टूबर को युवक के पिता ने बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. जांच-पड़ताल पर पता चला कि एक शादीशुदा महिला के प्यार में अंकित पड़ा था. एक दिन प्रेमिका ने गुस्से में आकर अंकित से फोन पर कह दिया था कि जाकर कहीं मर क्यों नहीं जाता. प्रेमिका की इस बात को अंकित ने दिल से लगा लिया और अपनी जान दे दी थी. इसकी जानकारी तब हुई जब प्रेमिका को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. प्रेमिका ने अंकित से फोन पर हुई सारी बातें बताईं. यह मामला पिछले साल अक्टूबर महीने का है. 12 अक्टूबर को मदनापुर के गांव बेहटा पाठक निवासी हरीओम हाल निवासी प्रेमनगर थाना जलालाबाद ने तहरीर दी थी. बताया था कि उनका बेटा अंकित 11 अक्टूबर को कहीं चला गया. 13 अक्टूबर को युवक का शवव मिलने के बाद पुलिस ने धारा 306 में तरमीम किया. सीतापुर की रहने वाली उसकी प्रेमिका को नामजद किया. विवेचना दरोगा अमित कुमार ने की. शुक्रवार को पुलिस ने महिला को दबोचा.
पूछताछ में महिला ने बताया कि एक बार उसके मोबाइल पर रांग नंबर से फोन आया था. बात करने पर उसने अपना नाम अंकित बताया था. इसके बाद दोनों के बीच बात होने लगी. महिला का कहना था कि उसने अपने शादीशुदा होने की बात अंकित को नहीं बताई थी. अंकित उससे शादी करना चाहता था. महिला अंकित से हर रोज फोन पर बात करती थी. एक दिन पति ने उसे अंकित से बात करते देखकर पीट दिया था, लेकिन अंकित उससे बात करने के लिए पीछे पड़ गया था. पति द्वारा पीटे जाने से गुस्साई महिला ने अंकित से कह दिया था मर क्यों नहीं जाते. इसके बाद पता चला कि अंकित ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक