रमेश बत्रा,तिल्दा। तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र के बजरंग पावर प्लांट में हुए अंधे क़त्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. मृतक शुभम की मौत के बाद पुलिस इस मामले की लगातार जांच पड़ताल कर रही थी जिसके बाद हत्या को अंजाम देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हत्या को अँजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि मृतक के साथ पावर प्लांट में मजदूरी करने वाला युवक ही कातिल निकला है. पुलिस ने आरोपी को पकड़कर रायपुर जेल भेज दिया गया है.
थाना प्रभारी शरद कुमार चंद्रा ने बताया कि घटना 12 अगस्त का है. घटनास्थल बजरंग पावर प्लांट टंडवा में शुभम नायक 21 वर्ष निवासी ग्राम निनवा जो कि बजरंग पावर प्लांट में मजदूरी का काम किया करता था जिसको प्लांट के स्टोरेज बिल्डिंग में घायल अवस्था में मिलने से संयंत्र के द्वारा इलाज हेतु मेकाहारा रायपुर ले जाया गया था जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित बताया.जिसके बात पोस्टमार्टम में रिपोर्ट में मृतक की मौत का कारण हत्या होना बताया गया था. जिसके बाद तिल्दा पुलिस सकते में आ गई. पुलिस इस मामले की चुपचाप जांच में जुटी हुई थी. तिल्दा नेवरा में मृतक की हत्या के मामले में तहकीकात में जदी हुई थी लगातार कड़ी जांच की जा रही थी. संयंत्र के सभी संबंधित कर्मचारियों से एवं मृतक के परिजनों से पूछताछ की गई.
इस दौरान पूछताछ में मृतक शुभम नायक का घटना के कुछ दिन पहलवे ही ग्राम किरना निवासी भूपेंद्र मिर्झा जो की शुभम के साथ ही भी संयंत्र में काम करता था जिसके साथ मृतक शुभम का विवाद होने की जानकारी प्राप्त हुई. जिसके बाद तिल्दा पुलिस तत्काल हरकत में आ गई और भूपेंद्र मिर्झा की जानकारी में आए बिना संयंत्र से प्राप्त रिकार्ड को खंगाला गया. जिसमें जांच में पाया गया कि घटना दिनांक 12 अगस्त 2019 के बाद से भूपेंद्र मिर्झा कार्य पर उपस्थित नहीं हो रहा था जिससे कि पुलिस के संदेह को और बल मिला. जिसके बाद पुलिस भूपेंद्र की चुपचाप पतासाजी करती रही थी. जैसे ही पता चला कि आरोपी अपने घर में छुपा बैठा है.वैसे ही पलिस ने उसे पकड़ पूछताछ के लिए तलब किया.
आरोपी पुलिस के सवालों से घबरा गया और बताया की घटना से पहले मृतक शिऊम नायक से गुटका मांगने पर उसे बेइज्जत किया गया. इसके बाद दूसरी बार भी आरोपी का चार्जिंग में लगा मोबाइल निकाल कर शुभम नायक ने अपना मोबाइल चार्जिंग में लगा देता था. आरोपी द्वारा मना करने पर मृतक शुभम नायक ने आरोपी का मोबाइल पटक कर तोड़ दिया था जिससे आरोपी भूपेंद्र को मृतक से गुस्सा आया.
इसके बाद भूपेन्द्र ने शुभम नायक से बदला लेने के लिए मृतक के सिर पर लोहे की राठ से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. हत्य़ा के बाद लोहे के प्लांट के बंकर क्रमांक 2 में साक्ष्य छुपा दिया. आरोपी भूपेंद्र के ने स्वीकार किया कि वह मृतक को प्लांट में खुद अपने हाथ से मौत के घाट उतारा जिसे लोहे के राड को पुलिस ने जप्त कर लिया है. आरोपी को कल बुधवार को पुलिस ने
गिरफ्तार कर लिया है. जिसे ज्यूडिशियल रिमांड हेतु माननीय न्यायालय जेएमएफसी तिल्दा के न्यायालय पेश किया गया जिसके बाद सीधे रायपुर भेज दिया गया.