![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद. लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर है. पानी नदी-नाले के ऊपर से बह रहा है. इसके बावजूद लोग जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां कई युवक नाले के पुल में नहाने गए थे. उनमें से एक युवक पुल के ऊपर से चल रहे पानी के तेज बहाव में बह गया.
जानकारी के अनुसार, डौंडीलोहारा ब्लॉक के ग्राम गणेश खपरी में एक युवक नाले में बह गया. युवक बीए फाईनल ईयर का छात्र था. पुलिस की टीम होमगार्ड के गोताखोर होमगार्ड के साथ आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर युवक की तलाश कर रहे हैं. नाले में बहे युवक का नाम पोषण देवांगन है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/08/fff13bdd-e8be-4944-a606-96bb50bb2ab7.jpg?w=1024)
एडिशनल एसपी हरीश राठौर ने बताया कि, पिंकापार चौकी क्षेत्र के गणेश खपरी गांव के कुछ युवक गांव के ही सड़क के ऊपर पुल में चल रहे पानी में नहाने गए थे. उसी दौरान एक युवक नाले में बह गया. जिसकी तलाश की जा रही है. होमगार्ड के जिलाधिकारी होमगार्ड के गोताखोर और पुलिस की टीम सतत निगरानी कर रही है. युवक को पानी मे ढूंढने का प्रयास जारी है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक