अजयारविंद नामदेव, शहडोल। जिले के खैरहा थाना क्षेत्र अंतर्गत सारंगपुर गांव में एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतक वासिद सुबह घर से मछली मारने निकला था, इस दौरान वह गहरे पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गई।
बताया जाता है कि मृतक वासिद को मिर्गी के दौरे पड़ते थे। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि तालाब में मछली मारने के दौरान उसे अचानक मिर्गी के दौरे आ गए होंगे और गहरे पानी में डूब गया होगा। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम कराने के लिए भेज दिया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
समीर शेख, बड़वानी। शहर के पानसेमल स्वास्थ्य विभाग में नवविवाहिता द्वारा कीट नाशक पीने से मौत का मामला सामने आया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।पानसेमल पुलिस थाना प्रभारी लाखन सिंह बघेल ने बताया कि 25 वर्षीय महाराष्ट्र के नवागांव तहसील सिरपुर, जिला धूलिया निवासी बसंता पति राकेश पावरा की अज्ञात कारणों से कीटनाशक पीने से मौत हो गई। मामला सांगवी थाने का होने से पानसेमल थाने पर प्रकरण दर्ज कर सांगवी की ओर डायरी प्रेषित की गई है। पानसेमल थाने पर 174 धारा के अंतर्गत मर्ग कायम किया गया है। महिला किस कारण से कीट नाशक का सेवन किया था यह पता नहीं चल पाया है। उसने आत्महत्या की है या धोखे से जहरीला प्रदार्थ का सेवन कर लिया यह अज्ञात है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें