राम कुमार यादव अंबिकापुर। कोरिया जिले के चिरमिरी में मिले कोरोना के मरीज को इलाज के लिए अंबिकापुर कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह पहला केस है जिसका इलाज अंबिकापुर कोविड अस्पताल में होगा.

बता दें कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल को कोविड अस्पताल के रूप में तैयार किया गया है, अम्बिकापुर के डॉक्टर ने बताया कि 28 वर्षीय कोरोना का मरीज जो कोरिया जिले के चिरमिरी का रहने वाला है, जो बीते दिनों अपने बीबी बच्चो को लाने उत्तर प्रदेश के फत्तेपुर गया था.

घर वापस लौटने के बाद युवक को बुखार आने लगा, जिस पर युवक के साथ परिवार की सैम्पलिंग जांच की गई, जिसमें युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया. युवक की पत्नी की रिपोर्ट निगेटिव आई है, वहीं बच्चे की रिपोर्ट आनी बाकी है, स्वास्थ्य विभाग ने युवक के संपर्क में आने वाले सभी लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है.