रायपुर। राजधानी के 22 वर्षीय संस्कार वैद्य ने अमेजॉन प्राइम टाइम की ओर से आयोजित म्यूजिक इवेंट में परफॉर्मेंस देकर अपना नाम गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया है. संगीतकार प्रीतम ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस परफोर्मेंस के लिए 8, 17 और 23 जनवरी को रिहर्सल किया गया. तीनों दिन कई घंटों की प्रैक्टिस के बाद कार्यकम में बतौर सिंगर परफोर्मेंस दी. जिसके बाद सफलता हाथ लगी और पहला स्थान प्राप्त किया. बता दें कि इसका आयोजन 24 जनवरी को मुंबई किया गया था.

बता दें कि संस्कार वैद्य ने इसी वर्ष NIT रायपुर से बी टेक की डिग्री हासिल की है. फिल्म इन्डस्ट्री में सिंगर बनने के चाहत से मुंबई चले गए. संस्कार ने अपनी पढ़ाई के साथ-साथ संगीत महाविद्यालय से डिप्लोमा पाठ्यक्रम भी किया है. संस्कार के पिता राजीव वैद्य लोक निर्माण विभाग में कार्यरत हैं और मां हाऊस वाइफ हैं.