स्पोर्ट्स डेस्क- क्रिकेट के खेल में अक्सर कुछ न कुछ नया होता ही रहता है, कभी नए-नए रिकॉर्ड सुर्खियों में रहते हैं तो कभी खिलाड़ी ही अपने खेल से सुर्खियों में आ जाते हैं।

इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में  महिला टी-20 वर्ल्ड कप चल रहा है जहां टीम इंडिया के लिए अबतक तो सबकुछ शानदार चल रहा है, भारतीय टीम ने अपने शुरुआती तीन मैच जीत लिए हैं जिसमें एक बड़ी जीत डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी शामिल है।

टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी इन धमाकेदार जीत के लिए भारतीय टीम सुर्खियों में है, अपने ग्रुप में भारतीय टीम अपने तीनों ही मैच जीतकर प्वाइंट टेबल में नंबर वन है, लेकिन इसके अलावा भारतीय टीम की एक युवा खिलाड़ी भी इन दिनों दुनियाभर में सुर्खियों में है।

और अपने खेल से सबका ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब हो रही है। भारतीय टीम को मौजूदा टूर्नामेंट में तीन जीत मिली तो दो मैच में मैन ऑफ द मैच भी यही खिलाडी बनी। नाम है शेफाली  वर्मा जिनकी उम्र अभी महज 16 साल है, और भारतीय टीम से पारी की शुरुआत करती हैं। और जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं उसे लेकर उनकी हर कोई तारीफ कर रहा है, कोई लेडी वीरेंन्द्र सहवाग कह रहा है तो कोई कुछ और, क्योंकि उनके हिटिंग पॉवर, उनके खेलने के अंदाज, का हर कोई दीवाना है।

शेफाली वर्मा अपना पहला टी-20 वर्ल़्ड कप खेल रही हैं, और अबतक अपने तीनों ही मैच में शानदार बल्लेबाजी करने में कामयाब रही हैं। आज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में शेफाली वर्मा ने शानदार पारी खेली, 34 गेंद में 46 रन बनाए, जिसमें 4 चौका और 3 सिक्सर लगाए, इसके लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में शेफाली वर्मा ने 15 गेंद में 29 रन की पारी खेली थी जिसमें 5 चौके और 1 सिक्सर लगाया था।

इसके बाद मौजूदा टूर्नामेंट के अपने दूसरे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शेफाली वर्मा ने महज 17 गेंद में 39 रन की पारी खेल दी, जिसमें 2 चौके और 4 सिक्सर उड़ाए, जिसमें 229.41 का स्ट्राइक रेट रहा। उनके इस तूफानी पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।

अब न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उनका शानदार फॉर्म जारी रहा, मौजूदा टूर्नामेंट में शेफाली वर्मा की एक खास बात और है, वो लगातार लंबे लंबे शॉट्स लगाने में कामयाब हो रही हैं, और कम गेंद में ज्यादा स्कोर कर रही हैं, जिसे लेकर वो सुर्खियों में हैं।