मनीष राठौर, राजगढ़। नरसिंहगढ़ जनपद अंतर्गत आने वाले शहदखेड़ी गांव में रहने वाले एक युवक ने बेरोजगारी और आर्थिक तंगी की वजह से आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले युवक ने मुख्यमंत्री के नाम पर एक वीडियो बनाया और फिर फांसी के फंदे पर झूल गया। इसके साथ ही उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

शहद खेड़ी में रहने वाला कुंदन राजपूत पिछले 2 सालों से लगातार आर्मी में भर्ती होने की तैयारी कर रहा था। आर्मी भर्ती का इंतजार करते-करते तय उम्र सीमा निकल गई। आर्थिक तंगी की वजह से 5 जुलाई को वह इंदौर के पीतमपुर उद्योग नगरी में काम करने के लिए चला गया और 5 दिन बाद 10 जुलाई को वह वापस लौट आया।

वापस लौटने के बाद उसने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वीडियो में कुंदन ने मुख्यमंत्री से युवाओं को जल्द से जल्द रोजगार देने की अपील की है।

वीडियो में युवक ने कहा, “श्रीमान मुख्यमंत्री जी आप से मेरा निवेदन है कि विद्यार्थियों को रोजगार प्राप्त कराएं। रोजगार की वजह से आज मैं फांसी लगा रहा हूं.. सुशांत सिंह की तरह। सुशांत सिंह राजपूत के जैसे मैं भी मर रहा हूं।”

पुलिस ने बताया कि फैक्ट्री में अपने आप को बीमार बताते हुए वह 10 जुलाई को घर आ गया था। घर पहुंचने के लगभग आधे घंटे बाद ही यह वीडियो बनाया और पंखे से फांसी लगा ली। हालांकि तलेन पुलिस को वीडियो की जानकारी नहीं है। थाना प्रभारी उमाकांत मुकाती का कहना है कि वीडियो का पता लगाएंगे।