संतोष राजपूत, डोगरगढ़. तीन साल पुराने मामले में जेल गए युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिला अध्यक्ष नवीन अग्रवाल को जमानत मिल गई. जमानता के बाद जेल से बाहर आने के बाद नवीन अग्रवाल ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुझे जोगी पार्टी छोड़ने और भाजपा में शामिल होने का दबाव डाला जा रहा था.

युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिला अध्यक्ष नवीन अग्रवाल को आज जमानत मिलने के बाद जोगी कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी देखी गई. नवीन अग्रवाल का जोगी कांग्रेस और बसपा कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकालकर स्वागत किया. इस मौके पर जिले के कार्यकर्ताओं के साथ ऋचा जोगी भी पहुंची. इससे कार्यकर्ताओं का उत्साह और बढ़ गया.

बता दें कि पूरा मामला तीन साल पुराना है. जनआंदोलन के दौरान नगर पालिका अधिकारी से विवाद हो गया था. इसके बाद नवीन अग्रवाल को जेल भेज दिया गया था.

जमानत मिलने के बाद गुरुवार को नवीन अग्रवाल घर पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि तीन साल पुराने मामले पर यह कार्रवाई की गई. उन्होंने जेल जाने को लेकर बीजेपी की साजिश बताया. उन्होंने कहा कि आंदोलन में भाजपा और कांग्रेस के लोग भी शामिल थे पर जमानत मुझको ही नहीं मिली.  इस पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि जेल में मुझकों जोगी पार्टी छोड़ने और भाजपा पार्टी में शामिल होने के लिए दबाव बनाया जा रहा था.

जमानत पर बाहर आए नवीन अग्रवाल ने इस कार्रवाई को अपनी ताकत बताया. जोगी कांग्रेस के नेता नवीन अग्रवाल ने कहा कि लोगों से मिले समर्थन से उत्साह और बढ़ गया है. अब जनहित के मुद्दों को चार गुना उत्साह के साथ उठाता रहूंगा.