मध्यप्रदेश. बहनों की परेशानी दूर करने के लिए भाई किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश के नया गांव में देखने को मिला है. बहन को परेशान करने वाले युवक को सबक सिखाने के लिए उसके भाई ने ऐसा तरीका अपनाया कि आरोपी जाल में फंस गया और उसके साथ बाइक पर घूमने चला गया. लेकिन सबक सिखाने गए भाई को ही ग्रामीणों ने चोर समझकर कर पकड़ लिया.

अपनी बहन को परेशान करने वाले शख्स को सबक सिखाने के लिए मध्य प्रदेश के नया गांव के युवक ने पहले महिलाओं का कपड़ा पहन लिया और उसके बाद उस युवक को फोन करके अपने पास मिलने बुलाया. युवक के आने एक बाद दोनों बाइक में सवार होकर साथ निकल गए. इस दौरान युवक नशे में धुत था, जिसकी वजह से उसे पता ही नहीं चला के उसके साथ बाइक में कौन बैठा है. हालांकि इस दौरान ग्रामीणों ने चोर समझकर संदिग्ध महिला को पकड़ लिया. जिसके बाद परेशान करने वाले युवक को बाइक से भागने में सफलता मिल गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने इस बात की सुचना पुलिस को दे दी.

इसे भी पढ़ें- आपातकाल की 46वीं बरसी : गृहमंत्री, रक्षामंत्री के साथ योगी आदित्यनाथ ने भी याद किया स्वतंत्र भारत के इतिहास का काला दिन… 

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर पता चला कि संदिग्ध महिला एक आदमी था और उसने अपनी बहन को उस शख्स से बचाने के लिए ऐसा किया. पूछताछ में यह भी पता चला कि युवक ने गांव के थिएटर में एक महिला की भी भूमिका निभाई थी. इसलिए, उसके लिए एक महिला की तरह कपड़े पहनना आसान था और कोई भी आसानी से उस पर संदेह नहीं कर सकता था. हालाकि एक घंटे की तलाशी के बाद पुलिस ने झाड़ियों में छिपे मिट्ठू लाल भील को भी पकड़ लिया. जो कि युवक की बहन को परेशान करता था.

इस मामले में सवाईपुर थाना प्रभारी राम सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान चावंडिया गांव से फोन आया कि बाइक पर एक युवक और एक महिला दिखी है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों ने चोर समझकर संदिग्ध महिला को पकड़ लिया था. जिससे पूछताछ की जा रही है.

Read more – India: 54,069 New Cases; 2,98,29,516 Infected Since the Outbreak