होशियारपुर। होशियारपुर में आज एक प्राइवेट स्कूल में तब हंगामा हो गया जब एक सिख युवक से सीनियर असिस्टेंट के पेपर के लिए सिरी साहिब और कड़ा उतारने को कहा गया. इस दौरान युवक और परिवार के लोगों ने इसका कड़ा विरोध किया है. इस तरह की रोक से धार्मिक भावना को ठेस पहुंची है. इतना ही नहीं उस युवक को कड़ा उतरने के लिए भी कहा गया था. 

जानकारी के अनुसार युवक  सीनियर असिस्टेंट के पेपर देने गया था, लेकिन क्लास में जाने के पहले उसे रोक दिया गया और सिरी साहिब और कड़ा उतारने को कहा गया, जिसके लिए युवक तैयार नहीं हुआ और उसके परिजन आ गए. इसके बाद परिवार ने एतराज जताया और जब स्कूल अधिकारियों से बात की गई तो स्कूल ने कहा कि वह सिरी साहिब पहनकर पेपर देने अंदर नहीं जा सकता. हालत को देखते हुए पुलिस कर्मी ने उसे अंदर जाने की इजाजत दे दी लेकिन इस घटना से युवक के पिता हरजीत सिंह काफी नाराज थे. उन्होंने इस तरह की रोक का कड़ा विरोध किया है और आपत्ति जताई है.