सीहोर। शहर में लगातार बिगड़ती जा रही कानून व्यवस्था उस समय उजागर हो गई, जब शनिवार को शराब के नशे में धुत 5 युवकों ने मछली पुल पर आ जा रहे राहगीरों को रोककर मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के कारण देर तक मछली पुल वाले रास्ते पर भय और दहशत का माहौल रहा। पुल के आस-पास स्थित दुकानदार अपनी दुकानों के शटर बंद कर दिए। लोगों की भीड़ भी दिखाई दी। काफी देर बाद जब पुलिस पहुंची तो रहागीरों के साथ मारपीट और महिलाओं के साथ छेडख़ानी कर रहे युवकों ने पुलिस कर्मियों के साथ भी झूमा-झटकी और मारपीट की। बमुश्किल पुलिस ने युवकों को काबू में कर अपनी हिरासत में ले लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ युवक नशे में मछली पुल पर अचानक आ जा रहे राहगीरों को रोककर उनके साथ मारपीट करते रहे। सबसे पहले इन लोगों ने गैस सिलेंडर लेकर जा रहे हॉकर को रोका और रंगदारी करते हुए उससे रुपए मांगने लगे। इंकार करने पर युवकों ने उसके साथ जमकर मारपीट की। हॉकर जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर भाग निकला। उसके बाद तो इन युवकों ने आ जा रहे निर्दोष रहागीरों के साथ मारपीट करना शुरू कर दी । इसके साथ ही इस मार्ग से निकल रही महिलाओं और युवतियों को रोककर उनके साथ छेड़छाड़ और अभद्र व्यवहार करने से भी नहीं चूके। अचानक हुए इस हादसे को देखते हुए मछली पुल के दोनों ओर लोग बड़ी संख्या में एकत्र हो गए।


पुलिस के साथ भी की झूमा-झटकी
एक ओर युवक कानून व्यवस्था की धज्जियां उडाते हुए सरेआम सड़क पर हंगामा कर रहे थे वहीं राहगीर उनका शिकार बन रहे थे। इसी दौरान किसी ने कोतवाली पुलिस को हो रहे हंगामे की जानकारी दी। सूचना मिलने के काफी देर बाद जब पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो हंगामा कर रहे इन युवकों ने पुलिस कर्मियों के साथ झूमा-झटकी कर उनके साथ मारपीट का प्रयास किया।
कुछ देर बाद और पुलिस जवान जब वहां पहुंचे तो बमुश्किल उत्पाती युवकों को काबू किया और उन्हें कोतवाली लेकर पहुंचे। पुलिस ने उनकी जमकर खातिरदारी की, पुलिस ने इन पांचों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus