सीहोर. भोपाल के कोलार डैम के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया है. जिसमें 6 युवकों की मौत हो गई है. ये युवक कार में सवार होकर अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए कोलार डैम गए हुए थे. उसी दौरान डैम के मोड़ पर कार नाले के नीचे गिर गया. जिससे गाड़ी लॉक हो गया और सभी गाड़ी के अंदर ही डूब गए. जिससे सभी की मौत पर ही मौत हो गई है. हालांकि ये हादसा रविवार की रात का बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक एक युवक रीवा का रहने वाला है. बाकी 5 युवक भोपाल के रहने वाले है. मरने वालों में  अभिजीत राठौर, गौरव साहू, पंकज साहू, रंजीत साहू, रजनीश और आकाश शामिल हैं.  ये सभी युवक कार में सवार होकर आकाश का जन्मदिन मनाने कोलार डैम गए थे. युवक जन्मदिन का जश्न मनाकर लौट रहे थे कि रास्ते में डैम के पास एक तीखे मोड़ पर गाड़ी संतुलन बिगड़ गया और नीचे नाले में जा गिरी. नाले में पानी भरा था और कार लॉक हो गई थी. पहाड़ी से नीचे 40 फीट गहरी खाई में गिरने के कारण कार सवार युवकों को गहरी चोट आई और जिससे सबकी मौके पर ही मौत हो गई.

देर रात तक जब ये युवक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने इनकी तलाश शुरू की. सोमवार को कोलार फिल्टर प्लांट के पास खाई में कार में फंसी सभी की लाशें बरामद की गई हैं. अंदाजा लगाया जा रहा है कि घटना के वक्त गाड़ी की रफ्तार काफी तेज होगी. कंट्रोल नहीं होने पर कार खाई में गिर गई और सभी की मौत हो गई. बाहर निकालने पर पता चला कि इनकी डूबने से मौत हुई है.

पुलिस सभी के शवों को गाड़ी में रखकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक हादसे में मारे गए 5 युवक भोपाल और रीवा का रहने वाला था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.