Indian Railway: ‘थोड़ा एडजस्ट कर लीजिए (thoda adjust kar lijiye)…,’ ये शब्द बस-ट्रेन में सफर कर रहे किसी यात्री की नहीं है। ये शब्द इंडियन रेलवे की है। जी हां.. आपने बिलकुल सही पढ़ा। दरअसल एसपी कोच में भोपाल से बंगाल जा रहे नाट्यकर्मियों (Theatre workers) को प्रयागराज में सीट से उठाकर कई लोग बैठ गए। इसका विरोध किया तो उनसे बदतमीजी की गई। नाट्यकर्मियों ने इसकी शिकायत भारतीय रेलवे से की तो ‘थोड़ा एडजस्ट कर लीजिए… का जवाब मिला। पूरे ट्रेन यात्रा के दौरान उन्हें मानसिक और शारीरिक परेशानी का सामना करना पड़ा। जब वे आखिरकार हावड़ा स्टेशन पहुंचे तो एफआईआर दर्ज कराई।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
दरअसल केंद्रीय सूचना और संस्कृति मंत्रालय के निमंत्रण पर बंगाल के नाट्यकर्मी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल गए थे। भोपाल में अपना कार्यक्रम खत्म करने के बाद वापस बंगाल जा रहे थे। हालांकि ट्रेन यात्रा के दौरान नाट्यकर्मियों को एक खतरनाक और भयावह अनुभव का सामना करना पड़ा।
नाट्यकर्मियों के अनुसार, जब वे भोपाल से रिजर्वेशन के बाद एसी कोच में यात्रा कर रहे थे, तब अचानक प्रयागराज से कुछ बदमाश ट्रेन के एसी कोच में चढ़ गए और उनके साथ बुरा सुलूक किया। नाट्यकर्मियों ने आरोप लगाया कि ये बदमाश अचानक उनके कोच में घुस आए और बिना किसी कारण के उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर महिलाएं भी इस हिंसा का शिकार हुईं और उन्हें घसीटा गया। आरोप यह भी है कि यात्रा करते समय महिलाओं को हाथ पकड़कर खींचने की कोशिश की गई। स्थिति को देखते हुए मदद के लिए आरपीएफ से संपर्क किया गया, लेकिन किसी प्रकार की मदद नहीं मिली। उन्होंने कई बार रेल विभाग से मदद की गुहार लगाई, लेकिन कोई भी जवाब नहीं मिला।
रेलवे ने नहीं मिली कोई मदद
नाट्यकर्मियों का कहना था कि जब उन्होंने रेलवे विभाग से संपर्क किया और मदद के लिए कहा तो उन्हें बस यही जवाब मिला, ‘थोड़ा एडजस्ट कर लीजिए। इनका आरोप है कि उन्हें सीट से हटा दिया गया और बाद में उस रात उन बदमाशों ने उनके साथ गाली-गलौच भी की और कहा कि ‘कहा हैं बंगाल के लोग… बुलाओ उनको।
पुलिस ने दर्ज की FIR
पूरे यात्रा के दौरान नाट्यकर्मियों को मानसिक और शारीरिक परेशानी का सामना करना पड़ा। जब वे आखिरकार हावड़ा स्टेशन पहुंचे तो उन्होंने इस घटना के खिलाफ FIR दर्ज कराने का फैसला किया। वे RPF के रवैये से भी बहुत नाखुश थे और आरोप लगा रहे हैं कि रेलवे सुरक्षा बल ने उनकी मदद नहीं की।
आप और अरविंद केजरीवाल की हार पर भावुक हुए अन्ना हजारे, रोते हुए कहा- ‘बहुत प्यार दिया था, लेकिन उसने…’
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक