गौरव जैन, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही. गौरेला नगर के आसपास चोरी करने वाले गिरोह के दो आरोपी और चोरी का सामान खरीदने वाले व्यापारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी मध्यप्रदेश के शहडोल और अनूपपुर जिले के रहने वाले हैं. आरोपियों के पास से 8 लाख से अधिक का सामान जब्त किया गया है.

चोरी के आरोपी सूरज पटेल उम्र 32 वर्ष, पंकज सिंह मरावी उम्र 23 वर्ष और चोरी का सामान खरीदने वाले व्यापारी प्रिंस सोनी निवासी बुढ़ार को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 किलो से अधिक की चांदी, सवा तोला सोना, 43000 रुपए नगद और चोरी की वारदात में इस्तेमाल वाहन समेत औजार भी बरामद किया गया है.

सूने मकानों की रेकी के बाद चोरी की वारदात को देते थे अंजाम

पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत ने बताया कि मार्च में गौरेला थाना अंतर्गत न्यायालय के पास सूने मकान में चोरी हुई थी. चोरी की ये वारदात CCTV फुटेज में भी कैद हुई थी. उन्होंने बताया कि आरोपी पहले बाइक में घूमकर मकानों की रेकी करते थे फिर रात में मकान में चोरी की घटना को अंजाम देते थे. गिरोह में चार सदस्य थे, जो चोरी के काम को आपस मे बांटकर करते थे. बीते 12 जुलाई को भी गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.