धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले की गोहद तहसील में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्होंने स्कूल को ही निशाना बनाना शुरू कर दिया है। आरोपियों ने जिले के शासकीय हाईस्कूल बिरखड़ी में फिर से चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

रतलाम में खुलेगा साड़ी क्लस्टरः खेल चेतना मंच में पहुंचे सीएम डॉ मोहन ने की घोषणा, प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, हार्ट संबंधित बीमारियों का होगा मेडिकल कॉलेज में इलाज

घटना के बारे में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सुरेश शर्मा ने गोहद थाना प्रभारी को लिखित आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि, आज सुबह 10:15 बजे जब स्टाफ स्कूल पहुंचा तो ताले टूटे हुए पाए गए। अंदर जाकर देखा तो पता चला कि एक टी.वी. स्क्रीन और बड़े साउंड स्पीकर चोरी हो गए हैं। प्राचार्य ने बताया कि, इससे पहले 8 नवंबर से 10 नवंबर के बीच भी स्कूल में चोरी हुई थी। जिसकी लिखित शिकायत पहले ही पुलिस को दी जा चुकी थी।

MP Murder News: बदमाशों ने युवक को पीट पीट कर उतारा मौत के घाट, मौके पर ही तोड़ा दम

इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस लापरवाही के कारण चोरों के हौसले बुलंद हो गए और उन्होंने दोबारा चोरी कर ली। घटना से क्षेत्रीय लोगों में प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m