शब्बीर अहमद, भोपाल. पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह के भोपाल चार इमली स्थित शासकीय बंगले पर चोरों ने धावा बोल दिया. चोर बंगले में दीवार कूद कर अंदर दाखिल हुए और घर में रखा कैश और मंदिर में रखे चांदी के कड़े लेकर फरार हो गए.

चोरी की घटना 12 अगस्त की बताई जा रही है. सुबह जब स्टाफ बंगले पर पहुंचा तो उसे घर का सामान बिखरा हुआ था. जिसके बाद घर में रखा कैश चेक किया गया तो गायब मिला. बताया जा रहा है करीब 15 हजार कैश बंगले में रखे हुए थे.

जिस वक्त चोरों ने चोरी को अंजाम दिया उस वक्त बंगले में कोई मौजूद नहीं था. बाहर से ताला लगा हुआ था. पुलिस को घटना की जानकारी 13 अगस्त को दी गई, लेकिन अब तक पुलिस का हाथ खाली है. कुछ संदिग्धों से जरूर पुलिस ने पूछताछ की है.

घटना सामने आने के बाद पुलिस की गश्ती पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि जिस इलाके में चोरी हुई है, यहां पर मंत्री से लेकर बड़े अधिकारी रहते हैं और शहर के सबसे ज्यादा वीवीआईपी इलाकों में चार इमली गिना जाता है.

जयवर्धन सिंह का सरकारी बंगला सीबीआई दफ्तर से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित है. बावजूद इसके चोरों ने सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m