हेमंत शर्मा, इंदौर। ऑनलाइन एप से कार (Car) बुक कर, कार चोरी करने वाली गैंग (Gang) का सरगना पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। विजयनगर पुलिस प्रोटेक्शन वारंट पर महाराष्ट्र (Maharashtra) से आरोपी कोला और इंदौर (Indore) में पूर्व में पकड़े गए दो आरोपी से 3 कार जब्त की थी।

दरअसल इंदौर के विजय नगर पुलिस ने हिमांशु तिवारी की शिकायत पर कार चोरी की एफआईआर दर्ज की थी। शिकायत में बताया था कि जूमकार से एक व्यक्ति ने 5 कारों की बुकिंग करवाई थी। बुकिंग करवाने के बाद गाड़ियां वापस नहीं आई। पूरे मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को पूर्व में राजस्थान से गिरफ्तार किया था। पूछताछ में गाड़ियों की जानकारी पुलिस को मिली थी। मुख्य आरोपी घर से फरार हो गया था जिसके बाद महाराष्ट्र पुलिस ने आरोपी को वाहन के दस्तावेज के फर्जीवाड़े के मामले में गिरफ्तार किया था।

Read More: MP सीधी में भीषण सड़क हादसे में 15 मौत: घायलों से मिलने सीएम शिवराज देर रात पहुंचे अस्पताल, मृतकों को 10-10 और घायलों को 2-2 लाख मुआवजा की घोषणा, दिग्विजय और कमलनाथ ने जताया दुःख

पुलिस ने प्रोटेक्शन वारंट जारी करा कर आरोपी मांगीलाल फूलचंद विश्नोई को पूछताछ के लिए इंदौर लाई है। आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि आरोपी फर्जी दस्तावेज के माध्यम से कारों को बुक कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। कार जोधपुर राजस्थान ले जाकर उनसे डोडा चूरा गांजा अफीम की तस्करी करता था। फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पुलिस को 20 कार और एक क्रेटा कार जब्त करना है। पुलिस आरोपी से कड़ाई से पूछताछ में जुटी है।

Read More: बड़ी खबरः प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा की पांच दिन बाद मौत, अलसुबह अस्पताल में तोड़ा दम, सिरफिरे ने पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया था

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus