रायपुर. राजधानी के कटोरा तालाब स्थित शोभा टेलीकॉम दुकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी मामले में पुलिस ने 2 नाबालिग समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सिविल लाइन पुलिस और एंटी क्राइम यूनिट ने मुख्य आरोपी नवीन पिंजानी और शेख इमरोज को नागपुर से ट्रेन में पकड़ा. आरोपियों के पास से चोरी के कुल 87 मोबाइल फोन, नगदी 20,000 और दो एक्टिवा जब्त की गई है. आरोपी शेख इमरोज पहले भी लूट और आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है. पूरे मामले का खुलासा आज रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने किया.


प्रार्थी विशाल विरनानी ने थाना सिविल लाईन में कटोरा तालाब स्थित शोभा टेलीकॉम मोबाइल दुकान से चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया था कि वह 22 जुलाई 2025 को रात्रि 10 बजे अपनी दुकान बंद करके घर चला गया था. अगले दिन सुबह 06.30 बजे पड़ोसी ने उसे फोन कर बताया कि आपके दुकान का आधा शटर खुला हुआ है. दुकान जाकर देखा तो दुकान का ताला टूटा हुआ था. अंदर जाकर देखा तो दुकान में रखें विभिन्न कंपनियों के नये एवं पुराने मोबाइल फोन एवं नगदी रकम नहीं था.
कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के दुकान में लगे शटर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर दुकान में रखे कुल 87 नग नए/पुराने मोबाइल फोन, नगदी रकम, मोबाइल बिल एवं रजिस्टर को चोरी कर ले गया था. प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना सिविल लाइन में अपराध दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और थाना सिविल लइन पुलिस की संयुक्त टीम ने घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया.
टीम के सदस्यों ने घटना स्थल व उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही प्रकरण में मुखबीर लगाए. अज्ञात आरोपी की पतासाजी के संबंध में तकनीकी विश्लेषण करने के साथ ही हाल ही में जेल से रिहा हुये चोरी के आरोपियों के संबंध में भी जानकारी एकत्र की गई. चोरी के पुराने आरोपियों की गतिविधियों पर निगाह रखकर अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किए जा रहे थे. इसी दौरान अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी में लगी टीम के सदस्यों को सिविल लाईन कटोरा तालाब निवासी नवीन पिंजानी की घटना में संलिप्तता के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई.
पुलिस टीम ने आरोपी नवीन पिंजानी की पतासाजी कर उसे पकड़ा. प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर आरोपी नवीन पिंजानी से कड़ाई एवं गहनता से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने अन्य साथी शेख इमरोज एवं अन्य 02 नाबालिग के साथ मिलकर मोबाइल दुकान में चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया. टीम के सदस्यों ने शेख इमरोज व विधि के साथ संघर्षरत दोनों बालकों की पतासाजी करना प्रारंभ किया.
पतासाजी के दौरान टीम के सदस्यों को जानकारी प्राप्त हुई कि तीनों ट्रेन में बैठकर महाराष्ट्र की ओर फरार हो रहे हैं. इस पर पुलिस टीम ने पहले से नागपुर (महाराष्ट्र) में उपस्थित पुलिसकर्मियों से समन्यवय स्थापित कर आरोपियों के संबंध में जानकारी साझा की. नागपुर रेलवे स्टेशन में उपस्थित पुलिसकर्मियों ने ट्रेन में आरोपी/अपचारी की पतासाजी करते हुए तीनों को फरार होने के दौरान ट्रेन में पकड़ा. तीनों आरोपियों को रायपुर लाया गया. चारों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की विभिन्न कंपनियों के कुल 87 नग नये/पुराने मोबाईल फोन, नगदी रकम 20,000/ रुपए तथा घटना में प्रयुक्त 02 नग एक्टिवा वाहन जब्त किया गया.
गिरफ्तार आरोपी
- नवीन पिंजानी पिता अशोक पिंजानी उम्र 27 साल निवासी कटोरा तालाब गली नंबर 04.
- शेख इमरोज पिता शेख अनवर उम्र 22 साल निवासी अखाड़ा के पास बैजनाथ पारा थाना कोतवाली रायपुर.
- विधि के साथ संघर्षरत 02 बालक.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें