बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर के तार बाहर थाना इलाके में बीते दिनों व्यापारी से हुए 10 लाख की चोरी मामले में पुलिस ने आरोपी के घर से 5 लाख रुपए बरामद किया है. लेकिन पुलिस द्वारा दबिश देने की सूचना मिलते ही आरोपी कबीर सांसी घर से फरार हो गया. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
पुलिस के अनुसार व्यापारी मयंक कुमार अग्रवाल ने थाना तार बाहर में शिकायत दर्ज कराया था कि 19 अक्टूबर को जनशताब्दी एक्सप्रेस में सवार होकर बाराद्वार से 15 लाख रुपए लेकर बिलासपुर आया था, जहां उसे व्यापार विहार में किराना सामान खरीदी करना था. जिसमें से करीब 5 लाख रुपए व्यापारियों को भुगतान कर दिया था. शेष बचे 10 लाख रुपए को बैग में लेकर शाम करीब 5 बजे ब्रांडेड अगरबत्ती दुकान व्यापार विहार में सामान खरीदने गया था. उसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके बैग में रखे हुए करीब 10 लाख नगदी रकम को चोरी कर लिया.
शिकायत के बाद मामले की जांच की गई, तो सीसीटीवी कैमरे में मिले फूटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कबीर सांसी (22 वर्ष) निवासी मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के निवासी के रूप में हुई. पुलिस की टीम राजगढ़ में आरोपी के घर में दबिश देने पहुंची, लेकिन आरोपी को पुलिस के आने की सूचना लग गई और घर से फरार हो गया. घर की तलाशी लेने पर पुलिस को घटना में चोरी किए गए रकम में से 5 लाख रुपए बरामद किया है. फरार आरोपी की तलाश जारी है. स्थानीय पुलिस से पता चला है कि आरोपी कबीर सांसी पहले से ही अन्य मामले में अपराधी रह चुका है.