वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में एक दरगाह में चोरी का मामला सामने आया है। मामले में ताला तोड़कर चोरी करने वाले 2 आरोपियों को रतनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर कब्जे से 510 रूपये कैश और चोरी में उपयोग किये गए स्कूटी को ज़ब्त किया गया है।
जानकारी के अनुसार, बीते 4 मई को रतनपुर के करैहापारा निकासी मिर्जा असरफ बेग ने रिपोर्ट लिखाई कि, हजरत मुसा सरीफ दरगाह जूना शहर रतनपुर रखी दान पेटी का तोला तोड़ कर अज्ञात आरोपी ने पैसे चुराकर फरार हो गए।
साल में केवल दो बार खुलता है दान-पेटी
मिर्जा ने बताया कि, इस पेटी को साल में 2 बार उर्स के पहले व बाद में खोलते हैं। जिसमें से करीबन 35 हजार से 40 हजार रू. निकलते हैं। उन्होंने शिकायत में बताया कि 2 मई की रात दो अज्ञात लोगों दिवाल फांदकर दरगाह अंदर घुस गए और दरगाह में रखे दान पेटी से पैसे चोरी कर लिए।
चोरों ने बांटकर खर्च कर दिये पैसे
वहीं पुलिस ने शिकायत दर्ज कर सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर राहुल उर्फ रघुबीर गोस्वामी व विनय लहरे को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी बिलासपुर के टिकरापारा के रहने वाले हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने दानपेटी से 9336 रूपए की चोरी की और दोनों ने आपस में बॉटकर खर्च कर लिया।
यह भी पढ़ें : राधिका खेड़ा के इस्तीफे पर भाजपा ने दी प्रतिक्रिया, कहा- कांग्रेस ने उनके साथ न्याय नहीं किया…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक