रमेश सिन्हा, पिथौरा (महासमुंद)। राइस मिलर के गाड़ी से दिनदहाड़े 9,20,000 रुपए की उठाईगिरी के मामले में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने पत्थलगांव क्षेत्र से देर रात आरोपी को गिरफ्तार किया है. लेकिन आरोपी के पास से महज हजार रुपए जब्त हुआ है, जिससे पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
बता दें कि शहर से लगे ग्राम लहरौद के कर्मचारी कालोनी में रहने वाले राइस मिलर चितरंजन चौधरी की घर में रखी गाड़ी का कांच तोड़कर उठाईगिरों ने 920000 रुपए निकाल फरार हो गए थे. घटना के दस दिन बाद पिथौरा पुलिस की सायबर सेल ने पत्थलगांव क्षेत्र से देर रात आरोपी मुकन्द्दर नट पिता लाल जी नट निवासी कांडरजा, थाना कापू, जिला रायगढ़ को गिरफ्तार किया है.
पिथौरा थाना प्रभारी गोपाल ध्रुव ने बताया कि उठाईगिरी के मामले में एक आरोपी को पकड़ लिया गया है. आरोपी से 1000 रुपए बरामद किया गया है. आरोपी को बंटवारा में 50 हजार ही मिला था, जिसे उसने अपनी बहन की शादी मे पैसा लगा दिया है. मामले में तीन आरोपी फरार हैं, जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है. पकड़े गए आरोपी से वारदात मे शामिल मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.
इसे भी पढ़ें : सड़क पर दौड़ रही मौत : दुर्घटनाओं पर नहीं लग रहा ब्रेक, 24 घंटे में तीन सड़क हादसे में तीन मौतें, तीन घायल
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें