हेमंत शर्मा, रायपुर। तेलीबांधा इलाके के अवंति विहार कॉलोनी में चोरी हो गई. घर का ताला तोड़कर चोर 40 हजार नकदी व कीमती जेवर लेकर फरार हो गया. घर सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी प्रदीप परीदा का है. पुलिस ने शिकायत के बाद केस दर्ज कर लिया है.
तेलीबांधा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, कैनरा बैंक के पूर्व सेवानिवृत्त अधिकारी प्रदीप कुमार परीदा अवंति विहार स्थित समृद्धि एवेन्यू के फ्लैट पर 20 जनवरी को ताला लगाकर अपनी पत्नी के साथ महाराष्ट्र दामाद और बेटी के यहां चले गए थे. 22 फरवरी को पड़ोसी ने फोन कर फ्लैट का ताला टूटे होने की जानकारी प्रदीप परीदा को दी. जिसके बाद अपने दामाद के साथ फ्लैट पहुंचकर देखे तो दोनों दरवाजे का ताला टूटा हुआ था. सामान चेक करने पर 4 तोला सोने का चैन,10 ग्राम सोने की रिंग और 10 ग्राम सोने की अंगूठी सहित 40 हजार रुपये नकदी कोई अज्ञात चोर लेकर फरार हो गया. इस तरह जेवर और नगदी सहित कुल एक लाख 70 हजार रुपये की चोरी हुई है.