बॉलीवुड अभिनेत्र शिल्पा शेट्टी के जुहू स्थित घर में चोरी का मामला सामने आया है. मामले की जानकारी के बाद मुंबई पुलिस ने 2 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 15 जून को एक अधिकारी ने शेयर किया कि पिछले सप्ताह शिल्पा के आवास से कुछ कीमती सामान कथित रूप से चोरी हो गए थे.
शिल्पा शेट्टी के जुहू स्थित आलीशान घर में पिछले हफ्ते चोरी की घटना सामने आई थी. अधिकारी ने कहा कि शिकायत के आधार पर जुहू पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई थी. अधिकारी ने कहा कि जांच दल ने इस सिलसिले में दो लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है.
शिल्पा शेट्टी इन दिनों फैमिली के साथ इटली में छुट्टियां मना रही हैं. बता दें कि शिल्पा शेट्टी इन दिनों टीवी पर ज्यादा, फिल्मों में कम एक्टिव हैं. शिल्पा शेट्टी ने 14 साल बाद फिल्मों में वापसी की थी. वे 2021 में आई फिल्म हंगामा 2 में दिखी थीं. इसके बाद वे फिल्म निकम्मा में भी नजर आई थीं.