जशपुर. जिले में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब अस्पताल में दिन दहाड़े चोरी कर रहे. ऐसा ही एक मामला बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से आया है, जहां खून जांच करने की मशीन को अज्ञात चोरों ने दिन दहाड़े पार कर दिया. इसकी शिकायत स्वास्थ्य कर्मचारियों ने पुलिस थाने में की है.

सीएमएचओ डाॅ. रंजीत टोप्पो ने बगीचा अस्पताल में दिन के समय कीमती मशीन चोरी हो जाने की पुष्टि की है. बगीचा अस्पताल से सीबीसी मशीन का बाजार मूल्य लाखों में बताया जा रहा है. लगभग महीनेभर से गायब सीबीसी मशीन की स्वास्थ्य कर्मचारियों ने काफी तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं लगने पर अंततः आज पुलिस थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

बगीचा स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट पर बगीचा थाना प्रभारी ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं इस मामले को लेकर नगर पंचायत बगीचा के पार्षदों एवं नगरवासियों ने एसडीएम को भी पत्र लिखकर उचित कार्रवाई की मांग की है. पत्र में कहा गया है कि बीएमओ का कर्मचारियों पर नियंत्रण नहीं है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्था व्याप्त है. अगर दो दिन के अंदर सीबीसी मशीन चोरी मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो सभी पार्षद नगरवासियों के साथ 4 सितंबर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे.