हेमंत शर्मा, रायपुर. राजधानी के कटोरा तालाब स्थित विदेशी शराब दुकान में हुए चोरी का खुलासा हुआ है. सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है. आरोपी विकास यादव समेत एक अपचारी बालक को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही आरोपियों के कब्जे से नकदी जब्त की गई है.
पुलिस ने बताया कि 21 अप्रैल की रात कटोरा तालाब स्थित विदेशी शराब दुकान की खिड़की तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. घटना की जानकारी होने के बाद दुकान मैनेजर ने सिविल लाइन थाना में अपराध दर्ज कराया था. उन्होंने पुलिस को बताया था कि लॉकडाउन के चलते शराब दुकान सील थी. दुकान में लैपटॉप और मदिरा पंजी छूटी थी. हम लोगों को महीने की आखिरी तारीख में जानकारी देनी होती है. इसलिए शाम 7 बजे के आसपास थाने के स्टाफ और विभाग के अधिकारियों के साथ दुकान में लैपटॉप और मदिरा पंजी लेने पहुंचे. इसी दौरान गोडाउन पर नजर पड़ी तो देखा तो खिड़की टूटी थी. इसी गोडाउन में शराब रखी जाती है. जब मिलान किया गया तो हाई और मीडियम रेंज की शराब की 13 पेटियां गायब थी.
इस शिकायत के बाद थाना सिविल लाईन की टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी शुरू की गई. टीम ने शराब दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों से पूछताछ करने के साथ ही पूर्व में शराब दुकान में काम छोड़ चुके कर्मचारियों से पूछताछ किया गया. इसी दौरान टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि लाभांडी तेलीबांधा निवासी विकास यादव उर्फ गोगा जो कि पूर्व में भी चोरी को अंजाम दे चुका है वह अपने दोस्तों को शराब पिला रहा है और नगदी रकम भी रखा है.
टीम द्वारा विकास यादव उर्फ गोगा को पकड़कर पूछताछ किया गया. पूछताछ करने पर वह किसी भी प्रकार की घटना में शामिल होने से इंकार किया. जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो वह अपने झूठ पर टिक न सका और अपने एक अन्य अपचारी साथी के साथ कुल 153 नग विदेशी शराब की बोतल चोरी करना स्वीकार किया. इसके बाद पुलिस ने अपचारी बालक को भी गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि चोरी करने के बाद कुछ शराब को वे स्वयं पिये एवं अपने दोस्तों को भी पिलाए. कुछ शराब की बोतलों को बिक्री कर दिये थे. आरोपी के कब्जे से चोरी किये गए शराब की बिक्री रकम नगदी 12 हजार रुपए जब्त किया गया. आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई कर रही है.