हेमंत शर्मा, इंदौर। खुड़ेल में 10 अगस्त को रिटायर्ड मजिस्ट्रेट रमेशचंद्र गर्ग के बेटे रित्विक गर्ग के घर हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज वारदात की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और देवास, गुना, खंडवा और खरगोन तक तलाशी अभियान चलाया।
पुलिस की मेहनत रंग लाई और इंदौर बायपास पर घूमती एक संदिग्ध कार की लोकेशन से आरोपियों तक पहुंच बनाई। दोनों आरोपी बाईपास इलाके में ही दूसरी डकैती की योजना बनाते हुए पकड़े गए। आरोपियों द्वारा रिटायर्ड मजिस्ट्रेट के घर से चोरी किया गया ज्यादातर सामान जब्त कर लिया गया है।
इस मामले में ग्रामीण एसपी यांगचेन डोलकर भूटिया ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान समीर और बाग टांडा के रूप में हुई है। आरोपियों के साथ एक अन्य साथी भी शामिल था और उनकी निशानदेही पर चार अन्य साथियों के नाम भी सामने आए हैं।
शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि वारदात से दो दिन पहले आरोपियों ने मजिस्ट्रेट के बेटे रित्विक गर्ग के घर की रेकी की थी। वारदात की रात उन्होंने लोहे का गेट काटकर घर में प्रवेश किया और चोरी को अंजाम दिया। गौर करने वाली बात यह है कि दोनों ही चोर घर से मिले कुछ महंगे व्हाइट गोल्ड के आभूषणों को नकली समझकर वहीं छोड़ गए थे, हालांकि उन्होंने अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपियों के गिरोह का नेटवर्क बड़ा है और यह बाईपास क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहता है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में और भी चौंकाने वाले खुलासे होने की उम्मीद है। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है और फरार साथियों की तलाश जारी है।
पुलिस का मानना है कि इस गिरोह ने पहले भी कई वारदातों को अंजाम दिया है। इंदौर पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने और बरामदगी के लिए दबिश दे रही है। इस कार्रवाई के बाद पुलिस को उम्मीद है कि क्षेत्र में चोरी और डकैती की घटनाओं पर अंकुश लगेगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें