शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी के टैगोर नगर स्थित घर मे लॉकडॉउन के दौरान चोरी की घटना सामने आई है. ज्वेलर्स मालिक राजेश कुमार नेमानी के घर करीबन 25 लाख की सोने की ज्वेलरी की चोरी हुई है. मामले में घर में काम करने वाली दो महिलाओं को शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
कोतवाली थाना पुलिस के मुताबिक, टैगोर नगर के रहने वाले ज्वेलर्स राजेश कुमार नेमानी ने लॉकडाउन से अब तक अपने घर के लॉकर को चेक नहीं किया था, इसीलिए चोरी की घटना किस तारीख को हुई है, इसे स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है. प्रार्थी ने घर में काम करने वाली 2 महिलाओं पर चोरी का शक जताया है, जिस पर पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.