हेमंत शर्मा, इंदौर. इंदौर जीआरपी पुलिस ने महाराष्ट्र पुणे से मध्यप्रदेश में आकर चलती ट्रेन से चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को धरदबोचा है.पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 लाख 25 हजार रुपए नगदी जब्त किया है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि, पीड़ित जाग्रवी मेहता का जयपुर से नागपुर आते वक्त रात में सोते समय ज्वेलरी से भरा बैग चोरी हो गया था, जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की थी. पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जीआरपी जांच में जुटी थी. जांच के दौरान जीआरपी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सेंधमारी करने वाले गिरोह को धरदबोचा है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 लाख 25 हजार रुपए की नगदी जब्त की है.
जानकारी के अनुसार पुलिस ने जिन आरोपियों को पकड़ा है वे पहले भी 2018, 2020 और 2022 में भी लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं. इतना ही नहीं आरोपी पुणे से कार हायर कर मध्यप्रदेश के रेलवे स्टेशन पर कार खड़ी कर ट्रेन में चोरी करने चढ़ते थे. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी कार से फरार हो जाते थे.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक